जानिये PM मोदी की यह वीडियो क्यों हो रही वायरल, पूछा “जूते उतार कर आना है?   

बीजेपी नेता और सांसद पंकज चौधरी के घर का यह वीडियो है।  

जानिये PM मोदी की यह वीडियो क्यों हो रही वायरल, पूछा “जूते उतार कर आना है?   

पीएम मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे पूछते नजर आ रहे है कि जूते उतारकर अंदर आना है? उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वीडियो में नजर आ रहे हैं। जो मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी जहां यह सवाल कर रहे हैं, वह घर बीजेपी नेता और सांसद पंकज चौधरी का है जो छह बार से सांसद हैं। यह वीडियो तब का जब पीएम मोदी हाल ही में गोरखपुर दौरे पर गए थे।जहां उन्होंने गीता प्रेस के शताब्दी समापन समारोह में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने पंकज चौधरी के घर भी गए थे और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाक़ात की थी।

वीडियो देखने से पता चलता है कि यह वीडियो किसी घर में बनाया गया है। पीएम यहां अंदर पहुंचने पर घर के अंदर जाने से पहले दरवाजे पर पूछते हैं कि जूता उतारकर अंदर आना है ? ीके बाद अंदर से बिना जूता उतारे ही अंदर आने को कहा जाता है।इसके बाद पीएम मोदी जूता पहनकर ही अंदर आते और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री  के परिजनों का अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आते हैं।

इसी दौरान एक महिला एक नवजात बच्चे को गोद में लिए दिखाई देती है। तो पीएम मोदी उस महिला से पूछते है कि क्या नाम है इसका? तो महिला बच्चे का नाम अविराज बताती है। इसके बाद पंकज चौधरी पीएम से अपने परिजनों के सदस्यों का परिचय कराते हैं।

गौरतलब है कि पंकज चौधरी बीजेपी के बड़े नेताओं में गिने जाते है और महराजगंज से वे सांसद हैं। वे छह बार से सांसद हैं। वर्तमान में पंकज चौधरी केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री है। पीएम मोदी ने पंकज चौधरी की मां से भी बातचीत की और उनका हालचाल पूछा। उन्होंने पंकज चौधरी के घर लगभग दस मिनट तक रहे।

 
ये भी पढ़ें     

तो 2075 में भारत दुनिया का दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी, पिछड़ जाएगा US    

NCP टूट के बाद पहली बार एक मंच पर दिखेंगे PM मोदी, अजित और शरद पवार 

Exit mobile version