राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 जून से दो दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे पर रहेंगी, जहां वह शिक्षा, चिकित्सा और आयुष क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण गतिविधियों में हिस्सा लेंगी। इस दौरान वह कुल 129 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तय करेंगी, जो किसी भी राष्ट्रपति के लिए गोरखपुर क्षेत्र में अब तक की सबसे लंबी सड़क यात्रा मानी जा रही है।
30 जून: दीक्षांत समारोहों में रहेंगी मुख्य अतिथि: राष्ट्रपति अपने दौरे की शुरुआत 30 जून को बरेली में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के 11वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करके करेंगी। इसके बाद वह गोरखपुर पहुंचेंगी, जहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पहले दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्रों को मेडल प्रदान करेंगी।
1 जुलाई: आयुष व शिक्षा संस्थानों का उद्घाटन: 1 जुलाई को राष्ट्रपति महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, पिपरी भटहट का लोकार्पण करेंगी। इसके अलावा, वह महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम सोनबरसा में नए अकादमिक भवन, ऑडिटोरियम और पंचकर्म केंद्र का उद्घाटन करेंगी और एक नए बालिका छात्रावास की आधारशिला भी रखेंगी।
गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन का कार्यक्रम: राष्ट्रपति मुर्मू अपने दोनों दिन के प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर भी जाएंगी, जहां वह गुरु गोरखनाथ का दर्शन करेंगी और पूजन व प्रसाद ग्रहण करेंगी।
सड़क मार्ग से 129 किलोमीटर की यात्रा: गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद राष्ट्रपति अपने सभी गंतव्यों तक सड़क मार्ग से ही जाएंगी। पहले दिन (सोमवार) एयरपोर्ट से सर्किट हाउस, एम्स और गोरखनाथ मंदिर तक की यात्रा मिलाकर वह लगभग 37 किलोमीटर की सड़क यात्रा करेंगी। वहीं, मंगलवार को वह सर्किट हाउस से आयुष विश्वविद्यालय, गोरखनाथ मंदिर, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय और अंत में एयरपोर्ट तक कुल 92 किलोमीटर की यात्रा करेंगी।
सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर आयुष विश्वविद्यालय और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का खुद जायजा लिया है। प्रशासनिक अमला भी लगातार राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सक्रिय है।
यह पहला अवसर होगा जब कोई राष्ट्रपति गोरखपुर में इतने व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए सड़क मार्ग से लंबी यात्रा करेंगी, जिससे इस दौरे को विशेष महत्व मिल रहा है।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली पुलिस ने 94,000 अवैध सिगरेट पैकेट किए जब्त !
लॉरेंस बिश्नोई गंग की बीजेपी नेता अशोक चांडक को धमकी, ₹30 करोड़ की फिरौती की मांग
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) का विरोध प्रदर्शन, सरकारी आदेश की प्रति जलाई!



