राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक और बड़ा धमकी और फिरौती का मामला सामने आया है, जिसमें कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का नाम जुड़ा है। बीजेपी नेता और नगर परिषद अध्यक्ष करुणा चांडक के पति अशोक चांडक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें गैंगस्टर रोहित गोदारा और हैरी बॉक्सर ने ₹30 करोड़ की फिरौती की मांग के साथ जान से मारने की धमकी दी है।
अशोक चांडक ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि 20 जून से उन्हें और उनके बेटे राघव चांडक को रोहित गोदारा व उसके साथियों की ओर से लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह ने कहा है कि यदि ₹30 करोड़ नहीं दिए गए तो पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। चांडक ने यह भी कहा कि उनका परिवार पिछले 70 वर्षों से श्रीगंगानगर में रह रहा है और उनके तीन भाइयों के परिवारों में केवल उनका ही एक बेटा है।
इससे पहले 17 जून को अशोक चांडक के बिजनेस पार्टनर अशीष गुप्ता पर दिनदहाड़े फायरिंग की गई थी। गुप्ता किसी तरह बाल-बाल बच निकले। इसके कुछ ही दिनों बाद चांडक को गैंग से धमकियां मिलनी शुरू हुईं।
20 जून को दोपहर 12:26 बजे अशोक चांडक को एक ऑडियो कॉल आया जिसमें साफ कहा गया – “ऐसा झटका देंगे कि सारी ज़िंदगी याद रखोगे। तुम्हारे पुलिस गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। तुम्हारे कमाए पैसों का कोई वारिस नहीं बचेगा।” कॉल में यह भी कहा गया कि पंजाब की शराब ठेके अब दूसरे लोग ले लेंगे।
इसके बाद 22 जून को चांडक को तीन और कॉल आए, जिन्हें उन्होंने रिसीव नहीं किया। उनका बेटा राघव चांडक भी अज्ञात नंबर से कॉल और मैसेज प्राप्त कर चुका है। फोन पर हैरी बॉक्सर ने दोबारा जान से मारने की धमकी दी और ₹30 करोड़ की मांग दोहराई।
24 जून को राघव को एक मैसेज मिला जिसमें कहा गया कि अशीष गुप्ता पर हुआ हमला सुनील पहलवान के इशारे पर हुआ था। संदेश में बताया गया कि गोल्डी बराड़ का जो दुश्मन है, उसे मारने से सुनील और सरवन ने बचाया था क्योंकि उन्होंने गोल्डी के भाई गुरलाल की हत्या की थी। संदेश में मनी फरीदकोट और बंटू का भी नाम था, जिन्हें सुनील और सरवन के करीब बताया गया है।
चांडक ने पुलिस से सभी कॉल्स, मैसेज और ऑडियो रिकॉर्डिंग्स की साइबर जांच करने और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इस नए धमकी चक्र की गहन जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन संघर्ष: अब तक का सबसे बड़ा हमला, 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें दागीं!
जीएसटी डे: मोदी सरकार के टैक्स रिफॉर्म से छोटे व्यापारियों को राहत मिली!
कोलकाता गैंगरेप केस: मुख्य आरोपी मोनोजित मिश्रा निकला हिस्ट्री-शीटर!
दिल्ली पुलिस ने 94,000 अवैध सिगरेट पैकेट किए जब्त !
