28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमदेश दुनियापापुआ न्यू गिनी के PM Marape ने PM मोदी का छुआ पैर,...

पापुआ न्यू गिनी के PM Marape ने PM मोदी का छुआ पैर, देखें वीडियो 

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को देर शाम पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी का पापुआ न्यू गिनी एयरपोर्ट पर यहां के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे ने उनका पैर छूकर शानदार स्वागत किया।    

Google News Follow

Related

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को देर शाम जापान से पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी का पापुआ न्यू गिनी एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया है। यहां के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे ने पीएम मोदी का पैर छूकर शानदार अगवानी की। इसके बाद दोनों नेता गले भी मिले। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मरापे झुककर पीएम मोदी का पैर छू रहे है। इतने में प्रधानमंत्री ने उन्हें उठाकर गले लगा लिया। बता दें कि वे भारत के पहले प्रधानमंत्री है जो आइसलैंड देश के दौरे पर पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि पीएम मोदी इससे पहले जापान में हुए जी 7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। जहाँ उन्होंने कई वैश्विक नेताओं से द्विपक्षीय बैठकें की। इसके बाद पीएम मोदी सीधे पापुआ न्यू गिनी के लिए रवाना हो गए। यहां पीएम मोदी और मारपे फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आइसलैंड को -ऑपरेशन के तीसरे सम्मेलन में शामिल होंगे। पापुआ न्यू गिनी रवाना होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने इस फोरम के सभी सदस्य देशों को सम्मेलन में पहुंचने पर धन्यवाद दिया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में  फिजी दौरे के दौरान  फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आइसलैंड को ऑपरेशन लॉन्च किया था। बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में 14  आइसलैंड देश  शामिल हो सकते है। सभी देश कई वजहों से एकत्रित नहीं हो पा रहे हैं।
इस फोरम में शामिल होने वाले देशों में आइसलैंड ,फिजी ,किरिबाती ,मार्शल आइसलैंड गणराज्य , माइक्रोनेशिया ,नाउरू ,नीयू,  पलाऊ, पापुआ न्यू गिनी ,समोआ ,सोलोमन  आइसलैंड ,टोंगा ,तवालु आउट वानुअतु हैं।  इस मौके पर पीएम मोदी पीएम मरापे से द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे और पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर जनरल बॉब डाडे से भी मिलेंगे।
ये भी पढ़ें 

2,000 रुपये के नोट के एक्सचेंज पर एसबीआई का बड़ा अपडेट, जानिए क्या कहा…

Mumbai: 19 मंजिला होटल बनाएंगे सलमान खान, होंगी ऐसी सुविधाएं

“मुसीबत के समय मेरे पास आओ, चुनाव के दौरान…” राज का किसानों से सीधा सवाल!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें