सुनील जाखड़ के बाद पंजाब कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में होंगे शामिल  

सुनील जाखड़ के बाद पंजाब कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में होंगे शामिल  

पंजाब में फिर कांग्रेस को तगड़ा झटका लगने वाला है। शनिवार को कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल होंगे। पंजाब कांग्रेस छोड़कर बीजेपी शामिल हुए सुनील जाखड़ के बाद पार्टी में भगदड़ मची हुई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने वाले सभी नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके है। जिनमें राजकुमार वेरका, गुरप्रीत सिंह,कांगड़ बलवीर सिद्धू ,श्यामसुंदर अरोड़ा शामिल हैं।

 बता दें कि हाल ही पंजाब में सम्पन्न हुए विधानसभा में कांग्रेस बुरी तरह से पराजित हुई थी। जिसके बाद से पार्टी को छोड़ने वालों की लाइन लगी हुई है।अपने भविष्य को लेकर चिंतित कई कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।सुनील जाखड़ को दिल्ली के बीजेपी मुख्य कार्यालय में पार्टी प्राथमिक सदस्यता दिलाई गई थी।

सुनील जाखड़ ने बीजेपी में शामिल होने पर कहा था कि कांग्रेस को छोड़ना इतना आसान नहीं था, लेकिन कभी-कभार बड़ा कदम उठाना है। उन्होंने कहा था कि पार्टी को छोड़ना उनका व्यक्तिगत निर्णय था। इस बीच शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान खेलो इंडिया गेम्स का उदघाटन करेंगे। इसके बाद अमित शाह बीजेपी नेताओं को सम्बोधित करेंगे।बताया जा रहा है कि इस बैठक में शामिल होने वाले नेताओं से व्यक्तिगत बातचीत करेंगे।

ये भी पढ़ें    

बड़ा निर्णय: 177 कश्मीरी पंडित टीचरों का जिला मुख्यालय में किया गया ट्रांसफर 

एनालिस्‍ट्स को जय शंकर का करारा जबाव, दोहरायी 32 वर्ष पुरानी पंक्ति 

Exit mobile version