कांग्रेस द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर उठाए जा रहे सवालों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा तंज कसा है। भाजपा ने राहुल गांधी को पाकिस्तान की भाषा बोलने वाला करार दिया और ‘निशान-ए पाकिस्तान’ पुरस्कार से संबद्ध होने को लेकर चुभता सवाल उठाया है।
असम सरकार के मंत्री अशोक सिंघल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक विवादित पोस्ट किया, जिसमें राहुल गांधी की तस्वीर को पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के चेहरे के साथ जोड़ा गया था। उन्होंने लिखा, “सीमाओं से अलग एजेंडे पर एक।” इस पोस्ट को भाजपा के मीडिया सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी साझा किया और कांग्रेस के रवैए पर कटाक्ष किया।
Divided by borders, united by agenda. pic.twitter.com/61g1hjC4wC
— Ashok Singhal (@TheAshokSinghal) May 19, 2025
अमित मालवीय ने एक्स पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके हितैषियों की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर बधाई नहीं दी, जो भारत की सैन्य शक्ति का प्रतीक है। इसके बजाय राहुल गांधी ने बार-बार भारत के हताहत विमानों की संख्या पूछी, जबकि उन्होंने कभी यह नहीं पूछा कि इस संघर्ष में पाकिस्तानी विमानों को कितना नुकसान हुआ।
मालवीय ने कांग्रेस से सवाल किया कि क्या अब ‘निशान-ए पाकिस्तान’ पुरस्कार राहुल गांधी को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है कि विपक्षी दल के नेता देश विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं।
It is not surprising that Rahul Gandhi is speaking the language of Pakistan and its benefactors. He hasn’t congratulated the Prime Minister on the flawless #OperationSindoor, which unmistakably showcases India’s dominance. Instead, he repeatedly asks how many jets we lost—a… pic.twitter.com/BT47CNpddj
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 20, 2025
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के उस बयान को लेकर सवाल उठाए थे, जिसमें जयशंकर ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई एयर स्ट्राइक की जानकारी पाकिस्तान को दी गई थी। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने 18 मई को राहुल गांधी के दावों का खंडन किया था।
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस बहस में एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें भारत के सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई का बयान था। मालवीय ने कहा कि वह इस बयान को दोबारा साझा कर भारत के हितों और विपक्ष की मंशा को उजागर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
भारतीय परमाणु ऊर्जा के स्तंभ डॉ. श्रीनिवासन का निधन।
जस्टीस यशवंत वर्मा की इनहाउस जांच की कोई वैधता नहीं, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ !
उत्तर प्रदेश: हरदोई में राजधानी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश नाकाम



