28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमदेश दुनियाराहुल ने मुस्लिम लीग को बताया "सेक्युलर" हंगामा, BJP ने की निंदा   

राहुल ने मुस्लिम लीग को बताया “सेक्युलर” हंगामा, BJP ने की निंदा   

राहुल गांधी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव का परिणाम बेहद चौंकाने वाला होगा।  कांग्रेस बड़ी जीत हासिल करेगी। वहीं उन्होंने मुस्लिम लीग को सेक्युलर पार्टी बताया है। बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान की आलोचना की है।      

Google News Follow

Related

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जहां विपक्ष एकजुटता का दम भर रहा है। वहीं, मनमुटाव की भी खबरें आ रही हैं। इस बीच अमेरिका में राहुल गांधी ने विपक्षी एकता और 2024 के लोकसभा चुनाव पर बड़ा बयान दिया है। वाशिंगटन के नेशनल प्रेस क्लब में उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव का परिणाम बेहद चौंकाने वाला होगा। इसमें कांग्रेस बड़ी जीत हासिल करेगी। वहीं, उन्होंने केरल की मुस्लिम लीग को सेक्युलर बताये जाने पर हंगामा मचा हुआ है। बीजेपी ने राहुल गांधी के इस बयान की निंदा की है।

राहुल गांधी से विपक्ष पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में एक अंडर करेंट है। आगामी चुनाव में कांग्रेस अच्छा नतीजा देगी। आप गणित लगा लीजिये विपक्ष बीजेपी को हरा देगा। वहीं, जब उनसे मुस्लिम लीग से गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो राहुल गांधी ने कहा कि मुस्लिम लीग पार्टी सेक्युलर पार्टी है। उन्होंने कहा कुछ भी गैर धर्मनिरपेक्ष नहीं है। मुस्लिम लीग एक सेक्युलर पार्टी है।

गौरतलब है कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग केरल की एक पार्टी है। जो कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ की सहयोगी पार्टी है। वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी के बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी केरल के  वायनाड में अपनी जमीन बचाने के लिए वे ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मज़बूरी में मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बता रहे हैं। इससे पहले भी राहुल गांधी गुरुनानक देव को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि गुरु नानक देव मक्का, थाईलैंड और श्रीलंका का दौरा किया था।

 ये भी पढ़ें 

राहुल गांधी ने US में बताया किस वजह से आप का नहीं कर रहे सपोर्ट 

पुलिस ने आयशा और जैनब को पकड़ने की घेराबंदी,जाने कहां होने का संदेह      

भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता खिताब, चौथी बार बना चैम्पियन

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें