शेवाले ने किया शिवसेना शाखा का उद्घाटन

शाखा में पीएम मोदी की भी लगी तस्वीर

शेवाले ने किया शिवसेना शाखा का उद्घाटन
 खुद को असली शिवसेना बता रहा शिंदें गुट अब मुंबई शहर में समानांतर शिवसेना संगठन खड़ा करने की शुरुआत कर दी है। शनिवार को लोकसभा में शिवसेना संसदीय दल के नेता राहुल शेवाले ने मानखुर्द में शिवसेना शाखा क्रमांक 143 के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस शाखा के पोस्टर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अलावा बाला साहेब ठाकरे और आनंद दिघे की तस्वीर के साथ स्थानीय सांसद शेवाले की तस्वीर है।
इस मौके पर शेवाले ने कहा कि यह शाखा बाला साहेब ठाकरे के विचारों वाली शाखा है। उन्होंने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बगैर कहा कि शिवसेना के शाखे महा विकास आघाडी के कार्यालय बन गए थे। वहां कांग्रेस व राकांपा के कार्यकर्ता बैठने लगे थे। नए शाखा में प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की भी तस्वीर लगाई गई है। बता दें कि शिवसेना में शाखा महत्वपूर्ण इकाई होती है। शिवसेना के गठन के बाद बाला साहेब ठाकरे ने गली-गली में इन शाखाओं के गठन की शुरुआत की थी।
पिछले दिनों शिंदे गुट ने शेवाले को लोकसभा में शिवसेना संसदीय दल का नेता बनाया था। शिवसेना में शाखाओं का बेहद महत्व माना जाता है। शिवसेना की सफलता में इन शाखाओं की भूमिका महत्वपूर्ण थी। बाला साहेब ने इन शाखाओं के माध्यम से युवाओं को पार्टी से जोड़ने में सफल रहे थे। मुंबई में मनपा के हर वार्ड में शिवसेना की एक शाखा होती है। शिवसेना के कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत बतौर शाखा प्रमुख की थी। कभी शाखा प्रमुख रहे नेता बाद में विधायक, सांसद व मंत्री बने।
ये भी पढ़ें 

प्रदर्शनकारी​ शिवसैनिकों को पुलिस लिया हिरासत में ​

खंडाला घाट में रेलवे ​ट्रैक पर भूस्खलन, कई ट्रेने हुई बिलंब   ​

Exit mobile version