27.8 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमन्यूज़ अपडेटउद्धव ठाकरे पर राज ठाकरे का हमला   

उद्धव ठाकरे पर राज ठाकरे का हमला   

Google News Follow

Related

उद्धव ठाकरे की सरकार का पतन होने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को उनपर हमला बोला। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कोई अपने सौभाग्य को अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि के रूप में गलत समझता है।उसी से उसके पतन की यात्रा शुरू होती है। राज ठाकरे ने यह बात महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने के बाद कही। बता दें कि राज ठाकरे की मनसे ने मुंबई मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को हटाने का अभियान चलाया था।  जिसकी उठाव ठाकरे आलोचन की थी। अब जबकि  उद्धव ठाकरे ने अपनी सत्ता गंवा दी है तो  राज ठाकरे ने उन पर हमला बोला है।

बता दें कि राज ठाकरे ने 2005 में शिवसेना से अलग होकर अपनी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना बनाई थी। बालासाहेब के भाई श्रीकांत ठाकरे के बेटे राज का तब से अपने चचेरे भाई के साथ टकराव चल रहा है। वहीं, कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने भी उद्धव ठाकरे  के इस्तीफा देने पर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे लड़ना नहीं चाहते हैं। अगर उद्धव ठाकरे को इस्तीफा देना था तो उनको फ्लोर टेस्ट या कोर्ट के निर्णय आने के बाद देना चाहिये थे। चव्हाण ने कहा कि उद्धव ठाकरे लड़ना नहीं चाहते थे। उन्हें विधानसभा में अपनी बात रखनी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अगर ऐसा होता तो उनका भाषण रिकार्ड होता।

ये भी पढ़ें  

उद्धव ठाकरे ने CM पद से इस्तीफा दिया 

औरंगाबाद का नाम बदले जाने से मुस्लिम नेता नाराज

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें