सारा से सचिन पायलट का तलाक, चुनावी हलफनामे में खुलासा 

2018 में पायलट ने जो एफिडेविट दिया था। उसमें पत्नी वाले कॉलम में सारा नाम लिखा था लेकिन 2023 के हलफनामा में तलाकशुदा लिखा हुआ है।     

सारा से सचिन पायलट का तलाक, चुनावी हलफनामे में खुलासा 

राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार विधानसभा चुनाव के लिए टोंक सीट पर  नामांकन किया। इस दौरान उन्होंने पत्नी वाले कॉलम में  “तलाकशुदा ” लिखा। सचिन पायलट ने  टोंक सीट के लिए जो एफिडेविट दिया है उसमें उन्होंने पत्नी वाले कॉलम के आगे तलाकशुदा लिखा है। इसके बाद से यह कहा जाने लगा है कि सचिन पायलट सारा पायलट से अलग हो गए हैं। सचिन पायलट की पत्नी सारा जम्मू कश्मीर नेता फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं।

बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट ने जो एफिडेविट दिया था। उसमें पत्नी  वाले कॉलम में सारा पायलट लिखा हुआ था। लेकिन, इस बार के एफिडेविट में तलाकशुदा लिखा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,2014 में ही  सचिन पायलट और सारा पायलट के अलग होने की खबरें सामने आई थी। मगर उस समय उन्होंने ऐसी बातों को केवल अफवाह बताया था। सचिन और सारा पायलट से दो बच्चें एक का नाम आरन और विहान है।

2004 में सचिन पायलट और सारा की शादी हुई थी। सारा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की  बेटी है और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं। 2018 में जब सचिन पायलट ने  उप मुख्यमंत्री की शपथ ली थी, उस समय सारा पायलट और उनके दोनों बेटे  के साथ फारूक अब्दुल्ला भी मौजूद थे। वहीं, हलफनामा में सचिन पायलट की सम्पत्ति पांच साल में दोगुनी हो गई है। 2018 में सचिन पायलट ने हलफनामा में अपनी सम्पत्ति 3.8 करोड़ बताई थी, वहीं 2023 में दिए हलफनामा में  उनकी सम्पत्ति 7.5 करोड़ बताई गई है।

ये भी पढ़ें   

 

एप्पल अलर्ट का सच क्या? कंपनी ने बताया, सरकार का विपक्ष किया पलटवार  

दिल्ली शराब नीति घोटाले केस: केजरीवाल तक क्यों पहुंची जांच की आंच?  

एप्पल के अलर्ट पर विपक्ष आगबबूला! कहा-फोन हैकर कर रही सरकार

 

Exit mobile version