सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने वाले चन्नी पर रविंद्र रैना का पलटवार !

बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर 'राष्ट्रद्रोह' का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने देश की पीठ में खंजर घोंपा है।

सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने वाले चन्नी पर रविंद्र रैना का पलटवार !

ravinder-raina-slams-channi-for-questioning-surgical-strike-proof

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने का मुद्दा अब राजनीतिक तूफान बन चुका है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे सेना के शौर्य और देशभक्ति पर सीधा हमला बताया है। जम्मू-कश्मीर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने शनिवार को चन्नी और कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है।”

रैना ने कहा कि 2016 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर आतंकियों के अड्डों को तबाह किया था। “उस साहसिक कार्रवाई ने पूरी दुनिया को भारतीय सेना की ताकत दिखा दी थी। लेकिन आज कांग्रेस, विशेषकर उसके वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी, उस शौर्य को झूठ साबित करने पर तुले हैं। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है,” उन्होंने कहा।

बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर ‘राष्ट्रद्रोह’ का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने देश की पीठ में खंजर घोंपा है। “जब हमारी सेना पहलगाम जैसे आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है, तब चन्नी जैसे नेता सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इससे बड़ा अपमान क्या होगा?”

गौरतलब है कि शुक्रवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था, “हमारे देश में कोई बम गिरे तो पता नहीं चलेगा? कहते हैं कि हमने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की, कुछ नहीं हुआ। कहीं नहीं दिखी सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को नहीं पता चला।” इसके साथ ही उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, “मैं तो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत हमेशा मांगता रहा हूं।”

बीजेपी इसे भारतीय सेना के मनोबल पर सीधा आघात मान रही है। पार्टी की ओर से यह संदेश स्पष्ट है—देश की सुरक्षा और सेना के पराक्रम को लेकर राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, यह मुद्दा अब राष्ट्रवाद बनाम संशयवाद की बहस में बदल चुका है, जिसमें सेना के सम्मान को लेकर कोई दो राय नहीं दिख रही, लेकिन राजनीतिक लाभ के समीकरणों ने इस बहस को और तीखा बना दिया है।

यह भी पढ़ें:

पाक जेल में पूर्व PM इमरान खान के साथ कुकर्म? मेडिकल रिपोर्ट हुई Viral

UP: कानून के रक्षक ही अगर कानून तोड़ें, तो भरोसा कहां बचता है?

श्रीलंका ने रिहा किए तमिलनाडु के 25 मछुआरे!

Exit mobile version