कॉन्ट्रैक्टर ठीक से काम नहीं करेगा तो याद रखना बुलडोजर के नीचे उसको डलवा देंगे: नितिन गडकरी की चेतावनी!

हनुमान बेनीवाल के सवाल के भरे सदन में जवाब...

कॉन्ट्रैक्टर ठीक से काम नहीं करेगा तो याद रखना बुलडोजर के नीचे उसको डलवा देंगे: नितिन गडकरी की चेतावनी!

Remember, if the contractor does not do the work properly, he will be crushed under the bulldozer: Nitin Gadkari's warning!

दिल्ली में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान राष्ट्रिय लोकतान्त्रिक पार्टी से नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस के निर्माण में खामियां गिनाई, ठेकेदारों और अधिकारियों की कारवाई और अंतिम जांच रिपोर्ट की डेडलाइन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से पुछी, जिस पर जवाब देते हुए ठेकेदारों पर कारवाई को लेकर जवाब देते हुए ‘कॉन्ट्रैक्टर ठीक से काम नहीं करेगा तो बुलडोजर के नीचे डाल देंगे’ इस चेतावनी की बात की।

दरसल हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 150 से ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं, जिसमें अकेले दौसा में 50 से ज्यादा लोगों की जान गई इस बात पर सवाल उठाते हुए ठेकेदारों और अधिकारियों पर कारवाई और अंतिम जांच रिपोर्ट की डेडलाइन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से पूछी थी। नितिन गडकरी ने अपने जवाब में कहा कि ये देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है और ग्लोबली ये सबसे कम समय में बनाया गया है। इसकी कीमत एक लाख करोड़ रुपये है। दिल्ली से मुंबई हम 12 घंटे में इससे पहुंच सकेंगे और 200 किमी की दूरी इससे कम हुई है। केंद्रीय मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि लेयर में फर्क आया है, लेकिन मटेरियल में बदमाशी नहीं हुई है।

उन्होंने कुछ जगह लेयर दबने की बात को मान्य किया है, जिसको लेकर उन्होंने कहा, हमने इसको सुधारने के लिए कहा और उसे सुधारा गया है। नितिन गडकरी ने बताया की इस लेयर को दबने के लिए उनके विभाग ने 4 कॉन्टैक्टर को जिम्मेदार ठहराया है और उनको नोटिस देकर कड़ी कारवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Maharashtra : देवेन्द्र फडनवीस के पास कौन से तीन राजनीतिक रिकॉर्ड हैं?

शिवसेना को मिलेंगे कितने मंत्री पद? शिंदे गुट के नेता का बड़ा बयान; कहा, ”उपमुख्यमंत्री और…”!

Maharashtra CM: दस वर्षों में तीसरी बार मुख्यमंत्री बने फडनवीस, पिछले एक दशक में क्या हुआ?

इसी के साथ नितिन गडकरी ने क्वालिटी के साथ किसी तरह का समझौता न करने की बात की है। उन्होंने कहा, जैसे हमारे विभाग ने 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं, वैसे ही हमने तय किया है कि लोगों को सस्पेंड करना, जो काम के लोग नहीं है उनको निकालना और कॉन्ट्रैक्टर को ब्लैकलिस्ट करना इस तरह की कारवाई भी बड़े पैमाने पर शुरू की है। हमने एक पॉलिसी बनाई कि अगर कोई कॉन्ट्रैक्टर खराब काम करता है तो उसको 6 महीने या एक साल तक वो कोई टेंडर नहीं भर सकेगा। अधिकारियों को भी नोटिस देकर हम सस्पेंड करने का काम करेंगे। दौरान गडकरी ने कहा कि, मैं इसका उल्लेख नहीं करना चाहता, लेकिन में सार्वजनिक सभाओं में कह चुका हूं कि कॉन्ट्रैक्टर ठीक से काम नहीं करेगा तो याद रखना बुलडोजर के नीचे उसको डलवा देंगे।

Exit mobile version