लखनऊ/मुंबई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्रात्रेय होसबोले के दौरे के बाद यूपी में बीजेपी संगठन और सरकार में बदलाव की सुगबुगाहट की चर्चाएं और तेज हो गई हैं। दिल्ली में हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद अचानक होसबोले के लखनऊ पहुंचने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। संघ के कई बड़े नेताओं से बैठक की और यूपी की गतिविधियों का फीडबैक लिया,दत्रात्रेय होसबोले के यूपी दौरे से प्रदेश की सियासत और सरकार में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। होसबोले मार्च में आरएसएस के सरकार्यवाह बनाए गए, इससे पहले वह 2009 से सहसरकार्यवाह की भूमिका में थे, होसबोले का केंद्र लखनऊ है और वह देशभर में अपने प्रवास के बाद लखनऊ ही रुकते हैं, यहां राजेंद्र नगर में भारती भवन उनका आवास है,रिपोर्ट के मुताबिक दत्रात्रेय होसबोले ने यहां संघ के कई बड़े नेताओं के बैठक की, होसबोले ने खासतौर पर कोरोना संकट के दौरान संघ कार्यकर्ताओं की मदद, वर्तमान माहौल और दिक्कतों पर उन्होंने फीडबैक लिया, यूपी में जून में बीजेपी संगठन और सरकार में बदलाव हो सकते हैं। होसबोले के दौरे को लेकिर संघ के पदाधिकारी ने बताया कि सरकार्यवाह का प्रोटोकॉल संघ में बड़ा होता है, वह केवल पहले से तय संघ या सामाजिक कार्यक्रमों में जाते हैं, वह किसी राजनीतिक व्यक्ति से मिलने नहीं जाते हैं पर अगर उनसे किसी को मिलना है तो वह खुद समय लेकर भारती भवन आ जाता है। यह पूरी तरह से औपचारिक होता है।
भाजपाइयों में बढ़ी बेचैनी
दत्तात्रेय होसबोले का राजधानी लखनऊ में एक दिवसीय प्रवास बदलाव की अटकलों को और हवा दे दिया है। अफवाहों की भरमार ने भाजपाइयों की बेचैनी बढ़ा दी। गत दिनों नौकरशाह से रातोंरात विधान परिषद में सदस्य बनाए गए अरविंद शर्मा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी अधिकारी रहे अरविंद शर्मा राजनीतिक चोला पहनने के पहले दिन से चर्चा में हैं। उनको लेकर कभी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ जल्द ही दिलाए जाने की चर्चा चलती है, तो कभी कैबिनेट में महत्वपूर्ण विभाग दिए जाने की। इंटरनेट मीडिया में उनको उप मुख्यमंत्री, गृहमंत्री से लेकर वित्त और औद्योगिक विकास जैसे विभागों का जिम्मा सौंपे जाने की चर्चा कमोबेश लगातार बनी रहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके कामकाज की सराहना व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लंबी मुलाकात से अब एक बार फिर उन्हें महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे जाने की चर्चाएं गर्म हो गईं हैं। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह व महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने भी बदलाव की चर्चाओं को बेबुनियाद बताया है।