विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार (19 अगस्त)को रूस की राजधानी मॉस्को पहुंच गए। उनका यह तीन दिवसीय आधिकारिक दौरा रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मांटुरोव के निमंत्रण पर हो रहा है। अपने दौरे के दौरान जयशंकर 20 अगस्त को होने वाले 26वें भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग (IRIGC-TEC) की बैठक में सह-अध्यक्षता करेंगे। इस आयोग में व्यापार, आर्थिक सहयोग, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक संबंधों पर विस्तार से चर्चा होगी।
जयशंकर मास्को में होने वाले भारत-रूस बिजनेस फोरम को भी संबोधित करेंगे। इस मंच पर दोनों देशों के कारोबारी नेता आपसी व्यापार और निवेश के अवसरों को और मजबूत करने पर विचार करेंगे। इसके अलावा विदेश मंत्री की मुलाकात रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी होगी। दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
भारत और रूस के रिश्ते लंबे समय से विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के रूप में जाने जाते हैं। जयशंकर का यह दौरा इन्हीं संबंधों को और गहराई देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
जयशंकर की रूस यात्रा ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापार तनाव चरम पर है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने वाले उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 50% कर दिया। ट्रंप प्रशासन ने यह कदम भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने के चलते उठाया है।
Hon’ble EAM @DrSJaishankar arrives in Moscow on an official visit to Russia.
🇮🇳 🇷🇺 pic.twitter.com/LCL88e2W2d
— India in Russia (@IndEmbMoscow) August 19, 2025
भारत ने इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना करते हुए इसे अनुचित और अन्यायपूर्ण करार दिया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका और रूस का द्विपक्षीय व्यापार 2021 में 36 अरब डॉलर था, जबकि मौजूदा समय में यह घटकर केवल 5.2 अरब डॉलर रह गया है।
जयशंकर की यात्रा से पहले ही 15 अगस्त को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच एक अहम शिखर बैठक हुई थी। करीब तीन घंटे चली इस वार्ता में यूक्रेन युद्ध समाप्त करने पर चर्चा हुई, हालांकि कोई ठोस समझौता नहीं हो सका। जयशंकर की इस यात्रा के दौरान यह देखना अहम होगा कि भारत-रूस सहयोग किस तरह अमेरिका-भारत तनाव और वैश्विक भू-राजनीतिक हालात के बीच नई दिशा लेता है।
यह भी पढ़ें:
मीठी नदी खतरे के निशान से ऊपर आते ही 400 परिवार सुरक्षित निकाले गए!
ऑनलाइन सट्टेबाजी अपराध घोषित : केंद्रीय कैबिनेट ने बिल को दी मंजूरी!
मैदान में मार खाने के बाद, बोली में तीस मार खान बन रहे राहुल गांधी: मुख्तार अब्बास नकवी



