पंजाब की राह पर राजस्थान कांग्रेस, सचिन पायलट की नई उड़ान!

सचिन पायलट अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि यानी 11 जून को नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं।      

पंजाब की राह पर राजस्थान कांग्रेस, सचिन पायलट की नई उड़ान!
कांग्रेस के लिए राजस्थान से बुरी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि सचिन पायलट अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि यानी 11 जून को नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। सचिन पायलट कई सालों से राजस्थान की सीएम की कुर्सी पर नजरे गड़ाए हुए थे, लेकिन उन्हें कांग्रेस आलाकमान की ओर से केवल आश्वासन ही मिलाता रहा है। इससे पहले सचिन पायलट ने मुख्य मंत्री की कुर्सी के लिए 2020 में अपने विधायक समर्थकों के साथ बगावत कर चुके हैं। इसी मुद्दे को लेकर गहलोत सचिन पर “गद्दार” होने का ठप्पा लगाते हुए कहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे।  बता दें कि पंजाब में भी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ नई पार्टी बना ली थी।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री ने भी एक सभा में कहा था कि आप लोग मुझे मुख्यमंत्री बनाने के लिए बड़े पैमाने पर मतदान किया था, लेकिन कांग्रेस आलाकमान की वजह से मै मुख्यमंत्री नहीं बन पाया। एक दिन मै मुख़्यमंत्री जरूर बनूंगा। आप लोग धैर्य रखिये। गौरतलब है कि  कर्नाटक में कांग्रेस ने बीजेपी को भारी अंतर से हराकर सत्ता पर काबिज हुई है। जीत के बाद कहा जा रहा था कि कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे। लेकिन कांग्रेस में कई दिन के उठापटक के बाद सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाया गया। इसी वजह से शिवकुमार का दर्द छलका था।
 इधर कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने दावा किया था कि अब राजस्थान कांग्रेस में मतभेद नहीं है।  बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से अलग अलग मुलाक़ात की थी। उसके बाद कांग्रेस ने एक बयान जारी कर कहा कि दोनों नेताओं में सुलह हो गई है। अब दोनों नेता आगामी विधानसभा चुनाव में मिलजुलकर चुनाव लड़ेंगे। उस समय सचिन पायलट भी को प्रतिक्रिया नहीं दी थी।  दोनों नेताओ ने चुप्पी साध ली थी। अब खबर आ रही है कि सचिन पायलट 11 जून को नई पार्टी का ऐलान करेंगे। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग के पास राजस्थान से दो नई पार्टी के नामों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पायलट की पार्टी का नाम “प्रगतिशील कांग्रेस” होगा। बताया जा रहा है 11 जून को ही पायलट जयपुर में रैली करेंगे और  अपने नए दल की घोषणा करेंगे।
ये भी पढ़ें 

 

​’मानसून’ का ​मुहूर्त​ बिगड़ा​! आगमन के बारे में संदेह​, प्रवेश में देरी​ की संभावना ​!

भीमा-कोरेगांव आयोग : अंबेडकर की मांग पर फडणवीस की प्रतिक्रिया !

राहुल को तमाचा! “भारतीय लोकतंत्र” पर सवाल उठाने पर US का करारा जवाब  

Exit mobile version