तीन राज्यों में आये विधानसभा चुनाव के बाद विपक्ष में बवाल मचा हुआ है। बीजेपी के पक्ष में आये परिणाम के बाद एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने प्रतिक्रया दी है। उन्होंने कहा कि सनातन धरम पर दिये गए बयान के लिए माफ़ी नहीं मागूंगा। क्योंकि मै करूणानिधि का पोता हूं। मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया और मुझसे माफ़ी मांगने को कहा गया।
उदय स्टालिन ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मेरे बारे में बात की थी और उन्होंने कहा था कि मैंने नरसंहार का आवाहन किया था। जबकि मैने ऐसी बात नहीं की थी। उन्होंने कहा कि कुछ साधु संतों ने मेरे सिर पर ईमान भी घोषित किया था। फिलहाल यह मामला कोर्ट में है।
उदय स्टालिन ने कहा कि मुझे माफ़ी मांगने के लिए कहा गया,लेकिन माफ़ी नहीं मांगूगा। क्योंकि स्टालिन का बेटा हूं तो करूणानिधि का पोता हूं। मै वही फॉलो कर रहा हूं जो उनकी आइडोलॉजी है। उन्होंने सनातन धर्म वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मै चेन्नई के एक कार्यक्रम शामिल हुआ था जहां मात्र तीन मिनट बोला था और मैंने केवल सभी के साथ एक सामान व्यवहार करने की बात कहा था।
उनके साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। और किसी भेदभाव को खत्म किया जाना चाहिए। मगर मेरे बयान को उन्होंने तोड़मरोड़ कर पेश किया ,जिस पर देश भर में इस पर चर्चा हुई। बता दें कि उदय स्टालिन ने एक कार्यक्रम में सनातन धर्म की तुलना डेंगू,मलेरिया और कोरोना जैसी महामारी से की थी। इतना ही नहीं उन्होंने सनातन धर्म को खत्म करने की भी बात कही थी ,जिसको लेकर खूब बवाल मचा था।