पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर उठे विवाद पर अब सियासी रंग चढ़ता जा रहा है। फ़िल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को शामिल करने के चलते दिलजीत पर देश विरोधी भावना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दोसांझ की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग की थी। अब इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) खुलकर दोसांझ के पक्ष में उतर आई है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक बयान में दिलजीत दोसांझ का समर्थन करते हुए कहा, “वह केवल एक लोकप्रिय कलाकार नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति के वैश्विक दूत और राष्ट्रीय धरोहर हैं। FWICE की मांग चौंकाने वाली और अनुपातहीन है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिल्म की शूटिंग उस आतंकवादी हमले से पहले हुई थी, जिसके बाद विवाद भड़का है।
आर.पी. सिंह ने सवाल उठाया, “अगर टीवी चैनल पाकिस्तानी मेहमानों को बुलाते हैं और भारत-पाक क्रिकेट मैच होते हैं, तो क्या उन मौकों की भी आलोचना हुई?” उन्होंने FWICE से अपनी मांग पर पुनर्विचार करने की अपील की और कहा कि देशभक्ति को भारतीय प्रतिभाओं को निशाना बनाने के लिए हथियार नहीं बनाया जाना चाहिए।
FWICE demanding @diljitdosanjh’s citizenship be revoked is absurd.
The film was shot before the Phalgam attack. Boycott it if needed—but don’t vilify a national asset.
TV anchors invite Pakistanis for TRPs daily. Do we question their patriotism ?
Let’s not weaponize nationalism. https://t.co/2Ht20CgbTl— RP Singh National Spokesperson BJP (@rpsinghkhalsa) June 27, 2025
भाजपा पंजाब कल्चर सेल के संयोजक और अभिनेता हॉबी ढिल्लों ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “दिलजीत इस मिट्टी का बेटा है। पंजाब उसके साथ है, और भारत भी। उन्हें राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है, जो बेहद निंदनीय है।” ढिल्लों ने कहा कि फिल्म का निर्माण पूरी तरह कानूनी दायरे में हुआ है और दिलजीत का नाम बेवजह घसीटा जा रहा है।
.@diljitdosanjh is not just a celebrated artist—he's a national asset and a global ambassador of Indian culture. FWICE’s call to revoke his Indian citizenship over an inadvertent and pre-incident film shoot is not only unfair but shockingly disproportionate.
The film featuring a…
— RP Singh National Spokesperson BJP (@rpsinghkhalsa) June 27, 2025
FWICE ने अपने पत्र में कहा कि फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को कास्ट करना भारत विरोधी भावनाओं को बढ़ावा देता है और इससे देश की भावना आहत होती है। संस्था ने प्रधानमंत्री से दिलजीत की नागरिकता रद्द करने तक की मांग की। हालांकि, फिल्म के निर्माता गुनीबीर सिंह सिद्धू ने स्पष्ट किया कि फिल्म की शूटिंग बहुत पहले पूरी हो चुकी थी और पहलगाम हमले से इसका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि विवाद के कारण फिल्म की भारत में रिलीज टाल दी गई है, जिससे लगभग 40 प्रतिशत आय पर असर पड़ा है।
सिद्धू ने यह भी स्वीकार किया कि हानिया आमिर ने भारत की ऑपरेशन सिंदूर (आतंकवाद विरोधी कार्रवाई) के खिलाफ कथित बयान दिए थे, जो फिल्म के खिलाफ विरोध का कारण बने।
यह विवाद केवल एक फिल्म तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह भारतीय फिल्म उद्योग, सॉफ्ट पावर, और राष्ट्रवाद की परिभाषा को लेकर एक बड़ी बहस में तब्दील हो गया है। दिलजीत दोसांझ को भाजपा का समर्थन मिलने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि केवल एक कलाकार के तौर पर नहीं, बल्कि संस्कृति के प्रतिनिधि के रूप में भी उनकी भूमिका को गंभीरता से लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
भारत पर वजीरिस्तान धमाके का इल्जाम थोंपने जा रहा था पाक, भारत ने सिरे से किया खारिज
जैसलमेर बॉर्डर पर पाकिस्तानी आईडी और सिम कार्ड के साथ युवक और नाबालिग लड़की के शव
बांग्लादेश में हिंदू महिला से दुष्कर्म, वीडियो वायरल होने से मचा बवाल।
पुरी रथ यात्रा में भगदड़ से मचा कोहराम: 3 श्रद्धालुओं की मौत, 12 ICU में भर्ती!



