25.7 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमदेश दुनियाSC ने दिया तमिलनाडु सरकार को झटका, RSS मार्च के खिलाफ याचिका...

SC ने दिया तमिलनाडु सरकार को झटका, RSS मार्च के खिलाफ याचिका ख़ारिज  

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से तमिलनाडु सरकार की याचिका को झटका लगा है​|​ ​​तमिलनाडु सरकार ने आरएसएस को पथ संचलन की अनुमति देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी​|​​

Google News Follow

Related

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को झटका देते हुए मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ उनकी याचिका खारिज कर दी है। मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का रूट मार्चों को इजाजत दी थी। मद्रास हाईकोर्ट के इस फैसले को तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया था।
 
बात दें कि वर्ष​​ 2022 में 2 अक्टूबर के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एक रैली निकालने का ऐलान किया था|​​ इस दौरान तमिलनाडु सरकार ने आरएसएस को पथ संचलन आयोजित करने की अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया था​, जिसके बाद आरएसएस ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जो अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है|​ ​

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार के​ याचिका को​ झटका देते हुए आरएसएस (RSS) रूट मार्च के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है|​ ​सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट का आदेश यथावत​ रखा​ है|​​ बता​ दें कि​ 47 जगहों पर आरएसएस का पथ संचलन निकलना है जिसका विरोध तमिलनाडु सरकार कर रही थी|​ ​

​तमिलनाडु सरकार ने अपनी याचिका में कहा था कि कई ज़िले ऐसे हैं जहां सड़क पर मार्च से खतरा हो सकता है|​​ राज्य सरकार सीमित जगहों पर अनुमति देना चाहती थी​,लेकिन सड़क पर नहीं बल्कि बंद परिसर में|​​ दायर याचिका में ये भी कहा गया कि इस तरह के आयोजन (पथ संचलन) से राज्य में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है|वहीं, आरएसएस ने इसे शांतिपूर्वक पथ​ संचालन​ होने के मौलिक अधिकार का हनन बताया था|​ ​

मद्रास हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सिंगल जज द्वारा आरएसएस रूट मार्च पर लगाई गई शर्तों को रद्द कर दिया था। इसी के विरोध में तमिलनाडु सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान सितंबर 2022 में हाई कोर्ट के सिंगल जज द्वारा पारित आदेश को चुनौती देते हुए राज्य सरकार द्वारा दायर एक अलग याचिका को भी खारिज कर दिया, जिसमें उसने संगठन को जुलूस निकालने की अनुमति दी थी।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से तमिलनाडु सरकार की याचिका को झटका लगा है|​ ​तमिलनाडु सरकार ने आरएसएस को पथ संचलन की अनुमति देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी|​​ वहीं, हाई कोर्ट ने अनुमति देते हुए कहा था कि लोकतंत्र की बेहतरी के लिए उचित विरोध भी ठीक है|​ ​

यह भी पढ़ें-

मुख्यमंत्री ​एकनाथ शिंदे ​को जान से मारने की धमकी, ​मुंबई​ में एक​ गिरफ्तार

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें