पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान को लेकर बड़ा दावा किया है| शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर देश में गृह युद्ध की योजना बनाने का आरोप लगाया है और देश के राष्ट्रीय संस्थानों के खिलाफ कहानियां गढ़ने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है| इमरान ने हाल ही में एक सभा में सरकारी संस्थानों की मीर जाफर और मीर सादिक से तुलना की थी|
इमरान ने कहा कि ये देश की वर्तमान स्थिति के लिए जिम्मेदार लोग हैं| उन्होंने कहा, ‘अपराधी’ सत्ता के प्रमुख पदों पर थे|उन्होंने आरोप लगाया कि नवाज शरीफ जब विदेश भागते थे तो सेना को बदनाम करते थे. मरियम भी ऐसा ही कर रही थीं|
उन्होंने कहा- ‘देखो उनके सत्ता में आने के बाद कौन खुश था|भारत ने सबसे ज्यादा जश्न मनाया|जब वे आ रहे थे और मैं जा रहा था| उन्होंने कहा- मेरी जिंदगी और मौत इस देश के लिए है|मेरी विदेश में कोई संपत्ति नहीं है| मेरे पास कोई बैंक खाता नहीं है और मैं लंदन नहीं भागूंगा|
खान ने जल्द चुनाव कराने की मांग की और अपने समर्थकों से 20 मई के बाद इस्लामाबाद मार्च करने के आह्वान के लिए तैयार रहने को कहा|पीएम शहबाज के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री ने एबटाबाद में एक रैली में इमरान खान के संबोधन को ‘पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी साजिश’ करार दिया है|
यह भी पढ़ें-