देवेंद्र फडणवीस का एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि 2019 में बीजेपी एनसीपी की सरकार बनाने से पहले शरद पवार की अनुमति ली गई थी। जिस गुरुवार को शरद पवार ने कहा कि मेरी एक गुगली से फडणवीस ने अपना विकेट फेंक दिया। इसमें मेरा कोई दोष नहीं है। अब वे यह बताते फिर रहे हैं कि विकेट कैसे गिरा ? वहीं, फडणवीस ने शरद पवार के पलटवार पर कहा कि शरद पवार ने सच बोल ही दिया। गौरतलब है कि इससे पहले शरद पवार यह नकारते रहे हैं कि मेरी एनसीपी और बीजेपी सरकार बनाने को लेकर अनुमति नहीं थी। अब शरद पवार का कबूलनामा उनकी विश्वसनीयता को दर्शाता है।
गुरुवार को शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि” मै तो विश्व क्रिकेट संघ का अध्यक्ष रह चुका हूं। क्रिकेट की मुझे समझ है। मैंने एक गुगली फेंकी और उस पर देवेंद्र फडणवीस ने अपनी विकेट दे दी तो, इसमें मेरा क्या दोष ? अब वे यह बताते फिर रहे हैं कि देखो विकेट कैसे गिरा।उन्होंने कहा कि अगर मै दो दिनों में मुकर गया तो फडणवीस ने अजित पवार के साथ शपथ क्यों ली। और इसी तरह एनसीपी-बीजेपी बनाने की मेरी अनुमति थी तो दो दिनों में सरकार क्यों गिर गई। शरद पवार ने कहा कि कहा जा सकता है कि मेरी गुगली के आगे देवेंद्र फडणवीस ने अपना विकेट फेंक दिया। उन्होंने कहा बीजेपी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है।
शरद पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ” मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मेरी वजह से उन सच अपने मुंह से बाहर लाना पड़ा। वे बीजेपी के साथ बातचीत कर रहे थे। यह उगलवाने में कामयाब रहा। मै भी गुगली मारूंगा और बचा हुआ सच सामने लाऊंगा। गौरतलब है कि फडणवीस ने बुधवार को एक निजी चैनल से कहा था कि उद्धव ठाकरे को सत्ता का लालच देकर लाया गया था।
ये भी पढ़ें
Manipur violence: राहुल मणिपुर पहुंचे, पुलिस ने काफिले को रोका
पुणे में युवती पर हमले के बाद पुलिस कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई !
Manipur violence: राहुल मणिपुर पहुंचे, पुलिस ने काफिले को रोका