शिवसेना में फूट: एकनाथ शिंदे सहित 28 नेताओं ने गुजरात में डाला डेरा

शिवसेना में फूट: एकनाथ शिंदे सहित 28 नेताओं ने गुजरात में डाला डेरा

file photo

भाजपा के विधान परिषद में मिली कामयाबी के बाद महाविकास अघाड़ी सरकार में संकट के बादल मंडराने लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना के नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे सहित 28 विधायकों से संपर्क नहीं हो रहा है। पहले बताया जा रहा था कि शिवसेना के 13 विधायक विधान परिषद चुनाव के बाद से ही गायब हैं और उनसे कोई संपर्क नहीं हो रहा है।ये सभी गुजरात के सूरत में एक होटल में डेरा डाले हुए हैं। ऐसे राजनीति गलियारे में कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार अब गई तब गई।

बताया है कि विधान परिषद चुनाव परिणाम के बाद वर्षा में हुई बैठक में एकनाथ शिंदे सहित अन्य विधायक नहीं पहुंचे। जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे गुजरात के सूरत में स्थित ली मेरिडियन होटल में रुके हुए हैं। उनके साथ 13 विधायक भी हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि ये 13 विधायक कौन कौन हैं। वहीं, यह कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे जिस होटल में रुके हैं वहां बड़ी संख्या में पुलिस तैनात किये गए हैं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर हो सकता है। अभी अभी जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे से संपर्क हुआ है। शिवसेना के नेताओं उनकी नाराजगी दूर करने के लिए मुंबई बुलाया है।
इधर, महाविकास अघाड़ी के 21 मतों के बंटवारे के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस की रणनीति पूरी तरह से सफल रही। बीजेपी के जीतने वाले उम्मीदवारों में प्रवीण दरेकर, राम शिंदे, उमा खापरे, श्रीकांत भारतीय और प्रसाद लाड शामिल हैं। बता दें कि भाजपा के पास 113 वोट होने के बावजूद 133 वोट मिले।
ये भी पढ़ें  

ठाकरे सरकार पर संकट?, एकनाथ शिंदे सहित 13 नेताओं से संपर्क नहीं  

अग्निपथ :कोचिंग माफियाओं का षड्यंत्र

Exit mobile version