Shivdeep Lande: इस्तीफे के बाद आईपीएस शिवदीप लांडे को सरकार ने अचानक दी बड़ी जिम्मेदारी!

​सरकार ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है​|​साथ ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी दी गई है​|​उन्हें पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) के पद पर पटना स्थानांतरित किया गया है​|​

Shivdeep Lande: इस्तीफे के बाद आईपीएस शिवदीप लांडे को सरकार ने अचानक दी बड़ी जिम्मेदारी!

IPS-Shivdeep-Lande-transferred-in-33-days

महाराष्ट्र के रहने वाले शिवदीप लांडे बिहार के सिंघम के नाम से मशहूर हैं।उन्होंने कुछ दिन पहले अचानक प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया था​|​ इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी​|​इस्तीफा देने के बाद शिवदीप लांडे का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है​|​​उन्होंने तनिष्क शोरूम मामले की ठीक से जांच न करने पर पूरे थाने के स्टाफ को सस्पेंड कर दिया​|​सरकार ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है​|​साथ ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी दी गई है​|​उन्हें पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) के पद पर पटना स्थानांतरित किया गया है​|​

सिंघम के नाम से मशहूर: शिवदीप लांडे बिहार में ‘सुपरकॉप’ और ‘सिंघम’ के नाम से मशहूर हैं। उनके इस्तीफे की खबर सामने आते ही पूरा बिहार स्तब्ध रह गया|उन्हें रोल मॉडल मानने वाले कई युवाओं में महाराष्ट्र के युवा भी शामिल हैं​|​ वे हमेशा महाराष्ट्र के युवाओं का मार्गदर्शन और मदद करते हैं।​​ उनका जन्म अकोला जिले में हुआ था​|​​उनके माता-पिता सामान्य किसान थे। अब उनके इस्तीफे के बाद उनका तबादला पटना के पूर्णिमा में कर दिया गया है|शिवदीप वामनराव लांडे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

महज 33 दिन में ट्रांसफर: महज 33 दिन में उनका दोबारा ट्रांसफर कर दिया जाता है|उन्होंने 6 सितंबर को पूर्णिमा के आईजी का पदभार संभाला था|फिर 19 सितंबर को इस्तीफा दे दिया| मुजफ्फरपुर में भू-माफियाओं पर कार्रवाई के कारण उनके तबादले की चर्चा थी|इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया|

बिहार सरकार की ओर से बड़ी जिम्मेदारी: शिवदीप लांडे के इस्तीफे के बाद आम जनता के बीच तीखी प्रतिक्रिया हुई| इस पर संज्ञान लेते हुए बिहार सरकार ने अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है| इसके बाद अब शिवदीप लांडे क्या फैसला लेते हैं, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं|19 सितंबर को इस्तीफा देने के बाद शिवदीप लांडे के बिहार में ही रहने की बात कही गई थी| ऐसी चर्चा थी कि वह राजनीति में शामिल होंगे|

यह भी पढ़ें-

रतन टाटा को लेकर राज ठाकरे ने सुनाई हैरान कर देने वाली कहानी!

Exit mobile version