शिवसेना में खुलकर सामने आई अंतर्कलह 

शिवसेना नेता रामदास कदम ने अनिल परब और उदय सामंत पर पार्टी को खत्म करने का लगाया आरोप  

शिवसेना में खुलकर सामने आई अंतर्कलह 

महाराष्ट्र में शिवसेना के भीतर अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता रामदास कदम ने शनिवार को पार्टी सहयोगियों और राज्य के मंत्रियों अनिल परब और उदय सामंत पर राकांपा के साथ मिलकर पार्टी को खत्म करने का आरोप लगाया। हालांकि उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि वह कभी शिवसेना को नहीं छोड़ेंगे।

शिवसेना नेता ने कहा कि, वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर ही कोई कदम उठाएंगे। उन्होंने पत्र लिखने की बात भी कही। देवेंद्र फडणवीस की सरकार के दौरान पर्यावरण मंत्री का पद संभाल चुके कदम ने आरोप लगाया कि दोनों मंत्री उन्हें राजनीतिक रूप से खत्म करने साजिश रच रहे थे। हालांकि उन्होंने कहा कि वह हमेशा “शिव सैनिक” बने रहेंगे और कभी पार्टी नहीं छोड़ेंगे।

रामदास कदम ने आरोप लगाया कि राज्य के परिवहन मंत्री परब और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सामंत रत्नागिरी जिले में शिवसेना को खत्म करने के लिए राकांपा के साथ सांठगांठ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परब और सामंत को शिवसेना को मजबूत करने के लिए मंत्री बनाया गया था, न कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को खत्म करने के लिये। राम कदम ने इस दौरान यह भी कहा कि वह दो साल से मातोश्री नहीं गए हैं।

ये भी पढ़ें 

पीएम मोदी ने दिया नया नारा, ‘यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी’  

शिवाजी की प्रतिमा पर स्याही पोतने से तनाव,बेलागवी में धारा 144 लागू  

Exit mobile version