राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक बबनराव शिंदे और उनके पुत्र रणजीत सिंह शिंदे की ईडी ने पूछताछ की है| विधायक बबनराव शिंदे राष्ट्रवादी सुप्रीमों शरद पवार के काफी नजदीकी माने जाते हैं| चीनी कंपनी पर किसानों के नाम कर्ज लेने, किसानों के कर्ज माफ और मिल खरीदी सहित कई विषय को लेकर ईडी द्वारा यह छानबीन की गयी| वही, यह पूरा मामला 500 करोड़ रुपए के घर का बताया जा रहा है।
अभी तक शिंदे पिता-पुत्र की ईडी की ओर से 3 बार पूछताछ की जा चुकी है| सामाजिक कार्यकर्त्ता नागनाथ कदम और शिवसेना नेता संजय कोकाटे की ओर से ईडी में पिता-पुत्र की शिकायत की गयी थी|
संजय कोकाटे ने कहा है कि वह किसानों की गाढ़ी कमाई वापस लेंगे और आने वाले समय में हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में आवाज उठाएंगे| विशेषतौर पर जब राज्य में महाविकास अघाड़ी सत्ता में थी तो शिवसेना नेता ने खुद अघाड़ी सरकार में नेता के खिलाफ ईडी में शिकायत दर्ज कराई है|
उक्त मामले में विधायक शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है| हालांकि, ईडी द्वारा बबनराव शिंदे को जारी दो समन की तस्वीरें मीडिया के हाथ में मिली हैं। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पूछताछ पिछले तीन महीने से चल रही है। उनसे किसानों के नाम पर कर्ज लेने से लेकर कर्ज माफ करने से लेकर मिल खरीदने तक कई मुद्दों पर पूछताछ की जा चुकी है|
यह भी पढ़ें-