नवलानी मामले में संजय राऊत को झटका, किरीट सोमैया को राहत

शिकायत के एक वर्ष बाद यानि 22 मार्च को मुंबई पुलिस की शिकायत के आधार पर जितेंद्र नवलानी से संबंधित पांच कंपनी और जिस कंपनी ने जितेंद्र नवलानी के साथ व्यवहार किया था ऐसे कंपनी को आर्थिक अपराध शाखा ने नोटिस भेजा है| 

नवलानी मामले में संजय राऊत को झटका, किरीट सोमैया को राहत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा​​ नेता किरीट सोमैया और ईडी पर गंभीर आरोप लगाए थे| मुंबई रिश्वत मामले में संजय राउत के आरोप पर जितेंद्र नवलानी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। हालांकि अब आरोपों का यह सिलसिला खत्म हो गया है|​​ मुंबई पुलिस ने अब संजय राउत के आरोपों के चलते जितेंद्र नवलानी मामले की जांच को खारिज कर दिया है|​​

​गत दिनों पूर्व संजय राऊत की ओर से पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया, जिसमें जितेंद्र नवलानी को ईडी अधिकारियों के मिलकर कई कंपनियों से हप्ता वसूल करने का गंभीर आरोप लगाया है| इसके बाद 8 मार्च 2021 को शिवसैनिक अरविंद भोसले को मुंबई पुलिस आयुक्त के नाम एक शिकायत की गयी थी| शिकायत के एक वर्ष बाद यानि 22 मार्च को मुंबई पुलिस की शिकायत के आधार पर जितेंद्र नवलानी से संबंधित पांच कंपनी और जिस कंपनी ने जितेंद्र नवलानी के साथ व्यवहार किया था ऐसे कंपनी को आर्थिक अपराध शाखा ने नोटिस भेजा है| 

शिकायतकर्ता अरविंद भोसले ने आरोप लगाया कि जितेंद्र नवलानी ने ईडी अधिकारियों के साथ मिलकर उन्हें ईडी की कार्रवाई से बचाने के लिए कई कंपनियों से लाखों रुपये की जबरन वसूली की. उन्होंने जितेंद्र नवलानी की पांच कंपनियों का नाम लिया था। बिलियनेयर हॉस्पिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, सिक्योरो सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रोटो एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, बोनान्ज़ा फैशन मर्चेंट और ट्रिस्ट हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड।

इन पांच कंपनियों का 41 अलग-अलग कंपनियों में 59 करोड़ रुपये का लेन-देन है। इस लेन-देन के पीछे क्या कारण है? ऐसा अनुरोध आर्थिक अपराध शाखा द्वारा अरविंद भोसले की शिकायत के बाद 41 कंपनियों से किया गया था।

यह भी पढ़ें-​

​ठाणे के 66 पूर्व नगरसेवक भी साथ छोड़ मुख्यमंत्री शिंदे में शामिल

Exit mobile version