26 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमराजनीतिबिहार: फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर विजय सिन्हा का इस्तीफा,सरगर्मियां बढ़ी

बिहार: फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर विजय सिन्हा का इस्तीफा,सरगर्मियां बढ़ी

बिहार में लालू यादव के करीबी सुनील सिंह के यहां सीबीआई का रेड

Google News Follow

Related

बिहार के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि वे फ्लोर टेस्ट के बाद इस्तीफा देने वाले थे, लेकिन  उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं।  जिसके बाद मैंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को नीतीश कुमार में अपने पद से इस्तीफा दिया था ,जबकि 10 अगस्त को नई सरकार का गठन किया गया था। नई सरकार के गठन के बाद मै खुद इस्तीफा दे देता। इससे पहले बीजेपी ने अपने विधायकों के साथ बिहार विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। जबकि आरजेडी और वाम दल के विधायकों ने विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद अब सीबीआई और ईडी ने बुधवार को बिहार और झारखंड में   ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस छापेमारी के बाद दोनों राज्यों का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। वहीं, बिहार में आज नीतीश और तेजस्वी की सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। इस बीच सीबीआई के छापे से बिहार की राजनीति में उबाल देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में एक मॉल पर भी छापेमारी की गई।बिहार में सीबीआई की यह कार्रवाई रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में कार्रवाई की तो झारखंड में ईडी ने खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन के करीबी के घर पर छापेमारी की। इस कार्रवाई पर बिहार में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। आरजेडी के नेता ने इस कार्रवाई को बीजेपी की शरारत बताया है।

सीबीआई ने आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह के यहां छापेमारी की। सुनील सिंह को लालू प्रसाद यादव का करीबी बताया जाता है। इसके अलावा आरजेडी के ही सांसद अशफाक करीब के भी यहां सुबह सीबीआई  रेड डाला था। खबरों में यह भी कहा गया है कि आरजेडी  सांसद फैयाज अहमद और पूर्व एमएलसी सुबोध रॉय के यहां भी कार्रवाई की गई है लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। इस कार्रवाई पर आरजेडी के सांसद मनोज झा ने कहा कि इसे ईडी, आईटी और सीबीआई की कार्रवाई  कहना गलत है। यह बीजेपी का रेड है।  उन्होंने आगे कहा कि सभी एजेंसियां बीजेपी के तहत ही काम करती हैं। सारी कार्रवाई की स्क्रिप्ट बीजेपी के कार्यालय में तैयार होती है। उन्होंने कहा कि आज फ्लोर टेस्ट होना है इससे पहले यह क्या  है ? यह तो होना ही था।

वहीं, बिहार में कार्रवाई के बीच झारखंड में भी ईडी ने कार्रवाई। यह कार्रवाई खनन घोटाले में  की गई है। बताया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन के करीबी विधायक पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की गई है। ने ईडी प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर कार्रवाई की। यह कार्रवाई  राज्य की राजधानी रांची के साथ कई स्थानों पर की गई हैं। बताया जा रहा है कि  प्रेम प्रकाश का कई नेताओं से अच्छे संबंध है। हालांकि इस कार्रवाई पर सोरेन सरकार का कोई रिएक्शन नहीं आया है।

ये भी पढ़ें

बिहार में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, राजद नेताओं के घरों पर छापेमारी

नूपुर शर्मा को समर्थन: सर से तन जुदा कहने वालों को राज ठाकरे की चुनौती 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें