भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “भोपाल हो या फिर बुरहानपुर या फिर कोई और जगह हो, हम सरकार की ओर से यही प्रार्थना करते हैं कि सभी लोग अपने धार्मिक उत्सव आनंद और उत्साह के साथ मनाएं।
आरिफ नगर में गणेश विसर्जन जुलूस पर हुए पथराव पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, “अगर कोई पत्थर फेंकेगा तो प्रशासन कड़ी प्रतिक्रिया देगा। इसी कारण किसी भी भ्रम में रहना छोड़ दें। यह बिरयानी खिलाकर लोगों को खुश करने वाली सरकार नहीं है। इन आयोजनों के दौरान उपद्रव मचाने वालों के हाथ तोड़ दिए जाएंगे और उन्हें जेल भेजा जाएगा।”
मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने आरिफ नगर में गणेश विसर्जन जुलूस पर हुए पथराव पर कहा, “इस मामले में कार्रवाई की गई है। मध्य प्रदेश एक शांति का टापू है और उसमें किसी को भी विघ्न डालने की इजाजत नहीं है।
मध्य प्रदेश के भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई। भोपाल के आरिफ नगर में 8 सितंबर की रात को गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान अचानक पत्थरबाजी होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पूर्व मंत्री अश्वनी कुमार बोले, पीएम मोदी का पंजाब दौरा सराहनीय कदम!



