इतिहास लिख रही ग़दर-2! नई संसद भवन में तीन दिन फिल्म की स्कीनिंग 

फिल्म की नई संसद भवन में  स्कीनिंग के बारे में खुद ग़दर-2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने ट्वीट कर दी। 

इतिहास लिख रही ग़दर-2! नई संसद भवन में तीन दिन फिल्म की स्कीनिंग 

अभिनेता सनी देओल की फिल्म ग़दर-2 बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचा रही है। ग़दर-2 अब तक 400 करोड़ के आसपास कमाई कर डाली है। हालांकि अभी भी इसकी रफ़्तार में कोई कमी नहीं है। वहीं,अब इस फिल्म की नई संसद भवन में तीन दिन की स्कीनिंग रखी गई है। इसकी जानकारी खुद ग़दर-2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने ट्वीट कर दी है। बताया जा रहा है कि ऐसा फली बार है कि लोकसभा और नई संसद में फिल्म की स्कीनिंग की जा रही है। जो एक ऐतिहासिक पल है।

अनिल शर्मा ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि” नई संसद बालयोगी ऑडिटोरियम में ग़दर-2 की स्कीनिंग का मेल अनिल शर्मा फिल्म्स बहुत खुश है। इस फिल्म की स्कीनिंग की शुरुआत शुक्रवार से शुरू हुई जो तीन दिन तक चलेगी। इस स्कीनिंग में सांसद, उपराष्ट्रपति और अन्य लोगों के लिए रखी गई है। इस बात से ग़दर-2 की टीम को गर्व है।
एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि इस फिल्म की कामयाबी से कोई हैरानी नहीं है लेकिन सनी देओल एक सांसद हैं ऐसे में यह सभी जानना चाहते हैं कि सनी देओल इस फिल्म में कैसा काम किया है।
गौरतलब है कि ग़दर-2 11 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई  के नए आयाम जोड़ रही है। ग़दर-2 की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार धीमी नहीं हुई है। ग़दर-2 बॉलीवुड की दूसरी ऐसी फिल्म है जो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रूपये की बिजनेस की है। वहीं, शाहरुख़ खान की पठान 543 करोड़ रुपये की कमाई की है।
ये भी पढ़ें   

 

क़्वालीफिकेशन राउंड में मचाया गदर! नीरज का पेरिस ओलंपिक टिकट पक्का

PM मोदी एथेंस में ग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ ऑनर से सम्मानित 

Exit mobile version