बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू और आरजेडी के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। जेडीयू नेता नीरज कुमार ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव को राजनीतिक पितृदोष से ग्रस्त बताया है।
नीरज कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लालू यादव पर कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा,”यह लालू प्रसाद यादव की विचारधारा है। उनके आगमन से पहले बार बालाओं का नृत्य आयोजित किया गया।”
उन्होंने दावा किया कि कल्याणपुर विधानसभा के कोटवा प्रखंड के जमुनिया गांव में आयोजित एक पुण्यतिथि कार्यक्रम में आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भीड़ जुटाने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि “बिहार में तेजस्वी को अगला मुख्यमंत्री बनने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता।”
नीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव राजनीतिक पितृदोष से पीड़ित हैं और इससे वह कभी उबर नहीं पाएंगे। उन्होंने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा, “लालू प्रसाद को समझना चाहिए कि नकल के लिए अकल की जरूरत होती है। नौकरी के बदले जमीन हथियाने वाले लालू प्रसाद यादव का भ्रष्टाचार ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से रोकेगा।”
यह भी पढ़ें:
Nagpur violence : प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड फहीम खान के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
इज़राइल ने गाजा के नासिर अस्पताल में छिपे हमास आतंकवादियों पर हमला!
लोकसभा में आज पेश होगा वित्त विधेयक 2025, राज्यसभा में बैंकिंग कानून संशोधन पर चर्चा
गौरतलब है कि 23 मार्च को लालू प्रसाद यादव मोतिहारी पहुंचे थे, जहां उन्होंने लोगों से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। उन्होंने कहा,”बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाइए और उन्हें मुख्यमंत्री बनाइए।”
इसके अलावा, लालू यादव ने माई-बहिन मान योजना सहित कई योजनाओं का जिक्र किया और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई योजनाएं लाने का वादा किया।लालू यादव ने यह भी ऐलान किया कि तेजस्वी यादव की सरकार बनने पर विधायक मनोज यादव को मंत्री बनाया जाएगा।
जेडीयू और आरजेडी के इस वार-पलटवार से साफ है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गर्मी बढ़ गई है। एक ओर लालू यादव तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जोर लगा रहे हैं, तो दूसरी ओर जेडीयू इसे रोकने के लिए हरसंभव रणनीति बना रही है।
यह भी देखें: