बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का प्रचार मंगलवार (4 नवंबर) शाम थमने से पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए एक बड़ा चुनावी ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो आगामी 14 जनवरी, मकर संक्रांति के अवसर पर हर महिला के बैंक खाते में 30 हजार रुपये की एकमुश्त राशि ट्रांसफर की जाएगी।
तेजस्वी ने यह घोषणा पटना में आयोजित एक प्रेस से मुलाकात के दौरान की। उन्होंने बताया कि यह राशि “माई-बहन मान योजना” के तहत दी जाएगी, जिसका उद्देश्य बिहार की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। तेजस्वी यादव ने कहा, “यह योजना महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में एक ठोस कदम होगी, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की महिलाएं लाभान्वित होंगी।”
#WATCH पटना(बिहार): राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "माई-बहन मान योजना के तहत 14 जनवरी को एक साल का यानी 30,000 रुपए सीधे खातों में डालेंगे। सभी सरकारी कर्मचारियों का होम कैडर से 70 किलोमीटर की दायरे में ही ट्रांसफर पोस्टिंग हम लोग कराएंगे।" pic.twitter.com/QSlT68qJOE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे तेजस्वी यादव ने सरकारी कर्मचारियों के हित में भी कई वादे किए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना (OPS) दोबारा लागू की जाएगी। साथ ही, सभी सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग उनके होम कैडर से 70 किलोमीटर के दायरे में की जाएगी। तेजस्वी ने प्रेस वार्ता में कहा कि “बिहार की जनता अब बदलाव की बयार महसूस कर रही है। इस बार का वोट पुरानी सरकार को बदलने का संदेश देगा।”
किसानों के लिए भी उन्होंने राहत के वादे किए। तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारी सरकार आएगी तो धान के MSP के अतिरिक्त 300 रुपये प्रति क्विंटल और गेहूं के MSP के अतिरिक्त 400 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा। सिंचाई के लिए किसानों को बिजली मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी।”
विश्लेषकों के मुताबिक, तेजस्वी यादव का यह कदम चुनावी दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि बिहार में महिला वोटरों की संख्या निर्णायक भूमिका निभा सकती है। महिलाओं के लिए सीधे आर्थिक सहायता और किसानों के लिए बोनस की घोषणा महागठबंधन की रणनीति को मजबूती देने वाली मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें:
मोबाइल-लैपटॉप के घंटों इस्तेमाल से आंखों की रोशनी हो रही कम, रोजाना करें ये आसान योगासन
कई समस्याओं का एक समाधान है सूर्योदय से पहले उठना, आयुष मंत्रालय ने गिनाए लाभ!
वेट लॉस के साथ देता है पोषण भी, जानें क्या है डीआईपी डाइट प्लान



