25 C
Mumbai
Monday, November 17, 2025
होमदेश दुनियातेजस्वी की नहीं गलेगी दाल, बिहार की जनता एनडीए के पक्ष में...

तेजस्वी की नहीं गलेगी दाल, बिहार की जनता एनडीए के पक्ष में : उपेंद्र कुशवाहा! 

प्रधानमंत्री के मंच पर पप्पू यादव की मौजूदगी से जुड़े सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि इसमें कोई विशेष अर्थ निकालने की आवश्यकता नहीं है।

Google News Follow

Related

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। केंद्र और अन्य राज्यों से बड़े नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं और जनता के बीच जाकर अपनी-अपनी पार्टी को बेहतर विकल्प साबित करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में एनडीए नेता और सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जनता का रुझान साफ तौर पर एनडीए के पक्ष में है।

कुशवाहा ने गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन पर कहा कि यह स्वाभाविक है, चुनाव का समय है और बेहतर से बेहतर रणनीति बनानी होगी। प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं तो राज्य को विकास की बड़ी सौगातें देकर जाते हैं।

गृह मंत्री अमित शाह का भी दौरा होगा और पार्टी नेताओं के बीच रणनीति को लेकर विमर्श किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में एनडीए का लक्ष्य 225 सीट जीतने का है और इसे प्राप्त करने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।

एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग से जुड़े सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि इसमें किसी तरह की देरी नहीं होगी। अभी औपचारिक बातचीत नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इस पर निर्णय हो जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घुसपैठियों वाले बयान का समर्थन करते हुए कुशवाहा ने कहा कि बाहर से आने वाले अनधिकृत लोगों को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें वापस जाना ही चाहिए। प्रधानमंत्री ने यह बिल्कुल सही कहा है।

प्रधानमंत्री के मंच पर पप्पू यादव की मौजूदगी से जुड़े सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि इसमें कोई विशेष अर्थ निकालने की आवश्यकता नहीं है।

उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव की अधिकार यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हर पार्टी चुनाव से पहले तैयारी करती है और अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करती है, लेकिन इस बार तेजस्वी यादव की दाल नहीं गलने वाली है। जनता एनडीए के पक्ष में है और एक बार फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी।

जीतन राम मांझी के ब्राह्मण समाज से जुड़े विवादित बयान पर कुशवाहा ने कहा कि इसका जवाब मांझी जी खुद ही देंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन के सभी नेताओं को मर्यादा का ध्यान रखते हुए बयान देना चाहिए, क्योंकि गलत संदेश गठबंधन को नुकसान पहुंचा सकता है।

यह भी पढ़ें-

एशिया कप में अफगानिस्तान संग मैच, टॉस जीत बांग्लादेश बल्लेबाजी!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,756फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
282,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें