हैदराबाद में सरकार द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यकों को सभी कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा ईसाई और मुस्लिम समुदाय से जुड़े कब्रिस्तान के लंबित मुद्दों का समाधान जल्द किया जाएगा। इस दौरान मुक्यमंत्री रेड्डी ने कहा की तेलंगाना में ख्रिसमस इसीलिए मनाया जा रहा है, इसका कारण सोनिया गांधी का त्याग और योगदान है, जिसके बाद से प्रदेश की राजनीती में आलोचनाओं का बवंडर आ चूका है। भाजपा मुख्यमंत्री के इस बयान को चाटुकारिता बताने में लगी है।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने दिसंबर महीने को तेलंगाना और कांग्रेस पार्टी के लिए खास बताते हुए इसे चमत्कारों का महीना करार दिया। उन्होंने कहा कि इसी महीने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का जन्मदिन आता है और इसी महीने तेलंगाना को राज्य का दर्जा मिला था। रेवंत रेड्डी ने कहा, “…सोनिया गांधी का जन्म 9 दिसंबर को हुआ था। कई युवाओं ने अलग तेलंगाना के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया और आंध्र प्रदेश में भारी राजनीतिक हार झेलने के बावजूद, उन्होंने तेलंगाना को सत्ता में बनाए रखा।”
मुख्यमंत्री के इस बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं, “हम आज यहां (तेलंगाना में) क्रिसमस का त्योहार मना रहे हैं, इसका कारण सोनिया गांधी का योगदान है।” इस टिप्पणी के बाद राज्य की राजनीति में विवाद खड़ा हो गया है।
विपक्षी दलों भारतीय जनता पार्टी (BJP) और भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने मुख्यमंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा की तेलंगाना इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो साझा करते हुए इसे चाटुकारिता बताया। भाजपा के पोस्ट में कहा गया, “सोनिया गांधी के बलिदान और योगदान के कारण आज यहाँ क्रिसमस मनाया जा रहा है। तेलंगाना में कांग्रेस के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का शासन रहा। अब हमें बताया जाएगा कि सूरज गांधी परिवार की वजह से उगता है। जब चाटुकारिता सारी हदें पार कर जाती है, तो हर चीज को राजनीतिक चाटुकारिता के लिए इस्तेमाल किया जाता है।”
वहीं बीआरएस ने भी वीडियो साझा करते हुए तंज कसा और लिखा, “कांग्रेस मुख्यमंत्री रेवंत ने कहा कि आज सभी लोग श्रीमती सोनिया गांधी के बलिदान के कारण ही क्रिसमस मना रहे हैं…”
Christmas is being celebrated here today due to the sacrifice and contribution of Sonia Gandhi.
– Revanth Reddy, CM of Congress ruled TelanganaNext, we’ll be told the sun rises because of the Gandhi family.
When sycophancy crosses all limits, everything is hijacked for… pic.twitter.com/i67XxmxYKF
— BJP Telangana (@BJP4Telangana) December 20, 2025
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कानून और उनके बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में बहस तेज हो गई है। एक ओर सरकार इसे धार्मिक सौहार्द और समानता की दिशा में कदम बता रही है, वहीं विपक्ष इसे राजनीतिक बयानबाजी और व्यक्तिपूजा से जोड़कर देख रहा है। आने वाले बजट सत्र में जब यह कानून विधानसभा में पेश होगा, तब इस पर व्यापक चर्चा और सियासी टकराव तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
कहीं आप तो नहीं दे रहे पाइल्स की समस्या को दावत? ये हैं लक्षण
ब्रह्मपुत्र नदी पर क्रूज पोत पर आयोजित होगी पीएम मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’
”बहुत हो गया ‘जागो मां’, अब कुछ ‘सेक्युलर’ गाओ।” हिंदू गायिका के साथ महबूब मालिक ने की बदसलूकी
