27 C
Mumbai
Tuesday, November 26, 2024
होमदेश दुनियाRussia-Ukraine War: जीत के बाद ही खत्‍म होगा युद्ध - PM ब्रिटेन

Russia-Ukraine War: जीत के बाद ही खत्‍म होगा युद्ध – PM ब्रिटेन

रूस और यूक्रेन युद्ध पर पूछे गए सवाल पर उन्‍होंने कहा कि ये एक सच्‍चाई है कि राष्‍ट्रपति पुतिन के पास एक विशाल फौज है। यही वजह है कि रूस इतने दिनों से इस जंग को जारी रखे हुए हैं।

Google News Follow

Related

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन का मानना है कि जब तक रूस, यूक्रेन से युद्ध को जीत नहीं जाता है तब तक ये जंग खत्‍म नहीं होने वाली है। अपने भारत यात्रा के दौरान हैदराबाद हाउस में उन्‍होंने पत्रकारों के पूछे गए सवालों का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।

रूस और यूक्रेन युद्ध पर पूछे गए सवाल पर उन्‍होंने कहा कि ये एक सच्‍चाई है कि राष्‍ट्रपति पुतिन के पास एक विशाल फौज है। यही वजह है कि रूस इतने दिनों से इस जंग को जारी रखे हुए हैं।

बोरिस ने इस बारे में अपनी राय व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि इन दोनों के बीच की ये जंग अगले वर्ष तक भी जा सकती है। यदि उससे पहले रूस इस जंग को जीत लेता है तो ये खत्‍म भी हो सकती है। रूस का इसमें अंतिम लक्ष्‍य केवल जीत ही है। बता दें कि बोरिस और पीएम नरेन्‍द्र मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में विभिन्‍न मुद्दों पर विस्‍तार से चर्चा हुई थी। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते भी हुए।

जहां तक दोनों देशों के रूस और यूक्रेन युद्ध पर नजरिए की बात करें तो भारत चाहता है कि विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए। भारत पहले से ही इस बात को कहता आया है कि विवाद को सुलझाने के दौरान दोनों देशों की संप्रभुता और हितों का भी ध्‍यान रखा जाना बेहद जरूरी है।

आपको यहां पर ये भी बता दें कि यूक्रेन और रूस की इस जंग में ब्रिटेन पूरी तरह से पश्चिमी देशों के साथ है। कुछ समय पहले ब्रिटेन के पीएम बोरिस जोनसन ने यूक्रेन की राजधानी कीव का भी दौरा किया था। ब्रिटेन उन देशों में शामिल है जिन्‍होंने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं।

रूस के खिलाफ यूएनएससी और संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के प्रस्‍तावों में ब्रिटेन ने अपना समर्थन दिया था। वहीं भारत की बात करें तो यूएनएससी और संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में लाए गए प्रस्‍तावों के दौरान हुई वोटिंग में उसने हिस्‍सा नहीं लिया था।

यह भी पढ़ें- 

India-UK partnership: तूफानों में प्रकाश स्तंभ है – PM जॉनसन

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,292फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
198,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें