आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल कई बार दिल्ली सरकार के रिपोर्ट कार्ड की बात कर चुकें है। इतना ही नहीं पिछले चुनावों में उन्होंने आम आदमी पार्टी के कामों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया था। लेकीन इस बार अरविंद केजरीवाल के प्रतिद्वंदियों ने खुद ही केजरीवाल और उनकी पार्टी का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए लोगों को चौकाया है। यह रिपोर्ट कार्ड भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने जारी किया है।
इसमें केजरीवाल सरकार के कार्यकाल के दौरान किए हुए वादे और उसकी पूर्तता का खुलासा किया गया है। साथी ही इस रिपोर्ट कार्ड में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लग रहें शराब घोटाले के आरोपों का जिक्र है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के यमुना नदी के पश्चिमी किनारे पर स्तित महात्मा गांधी की समाधी पर इस रिपोर्ट कार्ड का प्रकाशन किया।
प्रकाशन के दौरान कपिल मिश्रा ने कहा की, ” अरविंद केजरीवाल दस साल से दिल्ली के मुख्यमंत्री थे बहुत बार यहां (राजघाट स्तिथ गांधीजी की समाधी) पर आए, बहुत बार यहां उन्होंने नौटंकी की। अब वो दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं है, उनका कार्यकाल उनके इस्तीफे के साथ खत्म हुआ है। आज अरविंद केजरीवाल का रिपोर्ट कार्ड दिल्ली की जनता जारी कर रही है।…आज से दस साल पहले ऐसा ही एक डॉकुमेंट आम आदमी पार्टी ने जारी किया था, जिसमें 70 वादें थे उसीका यह रिपोर्ट कार्ड है। इस पर उनके नंबर लिखा है, ज़ीरो बटें सत्तर”
कपिल मिश्रा ने इस रिपोर्ट के जरिए दावा किया है की अरविंद केजरीवाल द्वारा किए 70 वादों में से एक भी पूरा नहीं हुआ है। साथ ही इस रिपोर्ट पर उन्होंने ‘दस साल दिल्ली बेहाल’ नारे का जिक्र भी किया है। आम आदमी पार्टी के जनलोकपाल बिल, सुराज बिल, बिजली कंपनियों की जांच, दिल्ली को सोलर सिटी बनाने और दिल्ली को वॉटर-टैंकर माफिया से मुक्ती दिलाने के वादों का जिक्र करते हुए इसमें से कोई भी काम केजरीवाल की सरकार ने पूरा नहीं किया है इस बात का खुलासा किया है। साथ ही केजरीवाल सरकार के दौरान शराब नीति और टैंकर माफिया को लेकर आरोप लगाएं गए है।
यह भी पढ़ें:
मेरठ से गौकशी में दो एनकाउंटर, दो फरार!
15 दिन बाद विधानसभा चुनाव को लेकर अजित पवार का बड़ा बयान!
बारामती में राजनीतिक हलचल तेज: सुप्रिया सुले CM और योगेंद्र पवार MLA के लगे बैनर!
इस रिपोर्टकार्ड को लेकर कपिल मिश्रा ने दिल्ली की हर विधानसभा और मोहल्ले में पहुंचाने बात को लेकर कहा, जैसे जैसे केजरीवाल अपना झूठ बेचेंगे हम अपना सच बेचेंगे।