PM का बेंगलुरु में 26 किमी लम्बा मेगा रोड़ शो, हजारों की भीड़ में जुटे लोग

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव।

PM का बेंगलुरु में 26 किमी लम्बा मेगा रोड़ शो, हजारों की भीड़ में जुटे लोग

Rahul likes China, PM Modi to Chinese, said - "Modi Laoxian" Modi is immortal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए बेंगलुरु में मेगा रोड शो कर रहे हैं, जो कि 26 किलोमीटर का है।  ये करीब साढ़े चार घंटे में पूरा होगा। आज रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ भाजपा समर्थकों ने प्रधानमंत्री पर फूल बरसाए। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान सुनहरी पगड़ी में सबको आकर्षित करते दिख रहे हैं। पीएम की रैली में जय बजरंगबली के नारे भी लगाए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री का रोड शो न्यू थिप्पसंद्रा में केम्पे गौड़ा प्रतिमा से सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जो दोपहर 2:30 बजे ब्रिगेड रोड के युद्ध स्मारक पर समाप्त होगा। पार्टी ने रोड शो का नाम ‘नम्मा बेंगलुरु, नम्मा हेम’ (हमारा बेंगलुरु, हमारा गौरव) रखा है। इसके बाद प्रधानमंत्री 3 बजे बादामी और 5 बजे हावेरी में रैली भी करेंगे।

वहीं रविवार शाम नंजनगुड में श्रीकांतेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन और पूजा के साथ अपना प्रचार खत्म करेंगे। मोदी 29-30 अप्रैल, 2-3 और 5 मई तक 14 से ज्यादा जनसभा और रोड शो कर चुके हैं। 6 और 7 मई की जनसभा और रैली मिलाकर वे कुल 16 से ज्यादा रैली कर लेंगे।

राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा और नतीजे 13 मई को सामने आएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, इस चुनाव में कुल 5,21,73,579 मतदाता इस बार वोट डालेंगे। कर्नाटक में महिला वोटर्स की संख्या 2.59 करोड़ है जबकि पुरुष वोटर्स 2.62 करोड़ हैं।

वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मूडबिद्री में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए 6 बार बजरंगबली के जयकारे लगवाए। पीएम ने भाषण से पहले तीन बार बजरंगबली का जयकारा लगाया, फिर कहा- जब पोलिंग बूथ में बटन दबाओ तो जय बजरंगबली बोल कर कांग्रेस को सजा दे देना।

ये भी देखें 

SCO में आतंकवाद पर गरजे रहे थे जयशंकर, पाकिस्तान चुपचाप सुनता रहा

‘The Kerala Story’ पर पीएम मोदी का बयान, कांग्रेस पर बोला हमला

Exit mobile version