BJP की बल्ले-बल्ले: 3 निर्दलीय , एक आप MLA ने दिया समर्थन  

 भूपेश पटेल कल यानी सोमवार को मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे।

BJP की बल्ले-बल्ले: 3 निर्दलीय , एक आप MLA ने दिया समर्थन  

गुजरात में भूपेश पटेल कल यानी सोमवार को मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे। इस बीच बीजेपी के लिए एक और ख़ुशी से झूम उठने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि  विधानसभा के चुनाव में जीते तीन निर्दलीयों ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसके अलावा  बीजेपी की विरोधी पार्टी आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने बीजेपी को बाहर से समर्थन की घोषणा की है। हालांकि बीजेपी को इसकी जरूरत नहीं हैं। बावजूद इसके बीजेपी को समर्थन देना आप विधायकको भारी पड़ सकता है।

गौरतलब है कि गुजरात में हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में बीजेपी ने 156 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि कांग्रेस ने 17 सीट और आम आदमी पार्टी 5 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के विसावदर से विधायक भूपत भयाणी ने बीजेपी को  समर्थन देने का ऐलान किया है। पहले यह खबर थी कि भूपत भयाणी बीजेपी ज्वाइन करेंगे लेकिन बाद में वे बीजेपी में शामिल होने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी को बाहर से समर्थन देंगे।जनता से इस संबंध में पूछकर कोई निर्णय लेंगे।
दरअसल, अगर भूपत भयाणी बीजेपी ज्वाइन करते हैं तो उनकी विधानसभा की सदस्यता खत्म हो सकती है। उसके बाद उस सीट पर दोबारा चुनाव होगा। इसलिए भूपत भयाणी ने बीजेपी ज्वॉइन से अच्छा है कि बाहर से बीजेपी का समर्थन दिया।  इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसमें से दो  विधायक बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनस्व लड़े थे। जिसमें बायड से धवल सिंह झाला, धानेरा से  मावजी देसाई और वाघोडिया से धर्मेंद्र वाघेला शामिल हैं।

ये भी पढ़ें 

शादी से पहले दूल्हे पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने लगायी हथकड़ी !

​ग्रीन कॉरिडोर: समृद्धि हाईवे पर लगेंगे 35 लाख पेड़​ – सीएम एकनाथ शिंदे  ​

Exit mobile version