23.9 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाबीजेपी के 43वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को मोदी का मंत्र

बीजेपी के 43वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को मोदी का मंत्र

2014 में भारत के पुनर्जागरण की शुरुवात हुई- पीएम मोदी

Google News Follow

Related

भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल को अपना 43वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मना रही है। 6 अप्रैल, 1980 को अपनी स्थापना के बाद वह देश में सबसे अधिक सांसदों, विधायकों और पार्षदों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरी है। सुबह साढ़े नौ बजे सभी बीजेपी सांसद बालयोगी आडिटोरियम में जुटे रहे। वीडियो कॉंफ़्रेंस के जरिए कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी ने संबोधित किया। 10 लाख स्क्रीन पर भाषण का प्रसारण हुआ। साथ ही साढ़े 8 लाख बूथों पर बीजेपी की बैठक हुई।

सम्बोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत अपनी ताकत को पहचान चुका है। राष्ट्र प्रथम का मंत्र ही बीजेपी का आदर्श है। बीजेपी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। बीजेपी को हनुमान जी से प्रेरणा मिलती है। हनुमान जी का जीवन आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी हनुमान जी की तरह कठोर है। हनुमान जी ने अपने लिया कुछ नहीं किया बीजेपी ने भी वहीं काम किया। बीजेपी परिवारवाद, वंशवाद और जातिवाद के खिलाफ रहा है।

पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार के अधीन प्राप्त सुविधाओं के बारे में बताया 80 करोड़ लोगों को बिना किसी भेदभाव के मुफ़्त राशन दिया। 5 लाख तक मुफ़्त इलाज की योजना लागू की। 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा योजना मिला। 11 करोड़ लोगों को शौचालय की सुविधा प्राप्त हुई। 2014 में सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं हुआ बल्कि भारत के पुनर्जागरण की शुरुवात हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच छोटी, सपने भी छोटे। वहीं बीजेपी बड़े सपने देखती है पल-पल मेहनत करती है।

बादशाही मानसिकता वालों पर हमला करते हुए मोदी ने कहा सबको साथ लेकर चलना हमारा मंत्र, देश पंच प्राणों की शक्ति से आगे बढ़ रहा है। बादशाही मानसिकता के लोगों ने दलितों का मजाक उड़ाया। तो वहीं डिजिटल इंडिया की सोच को खारिज करने की कोशिश हुई। धारा 370 हटाने को लेकर काफी राजनीति हुई लेकिन आज यह इतिहास बन चुका है।

ये भी देखें 

पद्मश्री शाह राशीद कादरी ने क्यों कहा? “BJP मुझे गलत साबित किया” जाने वजह 

 

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें