एकनाथ शिंदे के साथ सारे विधायक एकजुट हैं। हम किसी और के संपर्क में नहीं है। कुछ लोग अफवाह फैला रहे की शिंदे समर्थक कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं। मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी कर बागी मंत्री उदय सामंत ने यह बात कही। उन्होंने कहा की हम पूरी तरह से एकजुट हैं। खास बात यह रही की सामंत के वीडियो के बैकग्राउंड में शिवसेना का पोस्टर दिखाई दे रहा है। शिवसेना के 55 में से 39 विधायक शिंदे के साथ हैं। ऐसे में शिंदे गुट का खुद को असली शिवसेना समझना स्वाभाविक है।
इसके पहले सोमवार को आदित्य ठाकरे ने कर्जत में शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि गुवाहाटी गए विधायकों में से 20 से 21 विधायक हमारे संपर्क में हैं। वे मुझे और हमारे दूसरे नेताओं को फोन कॉल कर वापस आने की इच्छा जता रहे हैं। उन्हें वहा जबरन कैद करके रखा गया है। बता दे की एक दिन पहले रविवार को आदित्य ने बागी विधायकों में से 15 के उनके संपर्क में होने की बात कही थी।
नाम घोषित करो, कौन है शिवसेना के संपर्क में: इस बीच बागी शिवसेना विधायकों का नेतृत्व कर रहे एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अफवाह फैलाने वाले उन विधायकों का नाम बताए जो उनके संपर्क में हैं। शिंदे ने कहा कि हम जल्द ही मुंबई जायेंगे। उन्होंने कहा कि किसी विधायक को जबरन नहीं रखा गया है। सभी अपनी मर्जी से आये हैं।