उद्धव और आदित्य ठाकरे की सुरक्षा में कटौती, मातोश्री के गेट से भी हटी सिक्योरिटी 

उद्धव ठाकरे की जेड प्लस सुरक्षा जेड में बदल दिया गया है। जबकि आदित्य ठाकरे को मिली वाई प्लस सुरक्षा को वाई कर दी गई है। 

उद्धव और आदित्य ठाकरे की सुरक्षा में कटौती, मातोश्री के गेट से भी हटी सिक्योरिटी 

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके परिवार की सुरक्षा में कटौती की गई है।  बताया जा रहा है उद्धव ठाकरे की जेड प्लस सुरक्षा जेड में बदल दिया गया है। जबकि आदित्य ठाकरे को मिली वाई प्लस सुरक्षा को वाई कर दी गई है। इसके अलावा उद्धव ठाकरे के काफिले में से भी एक गाड़ी को कम कर दिया गया है।

उद्धव ठाकरे की सुरक्षा कम किये जाने पर ठाकरे गुट के नेता और सांसद विनायक राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे की सुरक्षा कम करने का निर्णय राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि मात्रोश्री के गेट से लेकर निजी सुरक्षा तक में कटौती की गई है। प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि वीवीआईपी सुरक्षा कमिटी समय समय पर सुरक्षा संबंधी फैसला लेती रहती है। इसी वजह से  उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की सुरक्षा में कटौती की गई है।

वहीं, पुलिस ने भी इस संबंध में अपना बयान जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस का कहना है कि  उद्धव ठाकरे के सीएम रहते उनके काफिले में सुरक्षा गाडी शामिल की गई है। जिसे अब हटा लिया गया है। वहीं, उद्धव ठाकरे की सुरक्षा कम किये जाने पर शिवसैनिकों ने नाराजगी जताई है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारे नेता की सुरक्षा कटौती कर शिंदे सरकार ने अच्छा नहीं किया है। यह बदले की कार्रवाई है।

 

ये भी पढ़ें

मनीष कश्यप के समर्थन में #gobackstalin सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड   

विपक्षी जुटान से पहले नीतीश को झटका, जीतन राम मांझी एनडीए में शामिल   

PM मोदी, अमित शाह और बिहार के CM नीतीश को मिली जान से मारने की धमकी

Exit mobile version