शिवसेना सांसद संजय राउत को पात्रा चॉल घोटाले मामले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद उद्धव ठाकरे उनके परिजनों से मिले | इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राउत के भांडुप स्थित मैत्री बंगले में पहुंचे| और उनके परिजनों से बातचीत कर उन्हें ढाढ़स बंधाया| उन्हें देखकर संजय राउत का परिवार भावुक हो गया|
बता दें कि विषम परिस्थितियों से गुजर रही शिवसेना को फिर से उबारने में लगे उद्धव ठाकरे इससे अपने समर्थकों को संदेश भी दिया| ईडी की गिरफ्तारी के बाद उद्धव ठाकरे राउत के घर पहुंचकर अपने समर्थकों को यह बताने की कोशिश किया कि वे सबका ख्याल रखते हैं और सभी की चिंता करते हैं|
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने एक हजार 200 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत से 9 घंटे की पूछताछ और उनके बंगले की तलाशी की कार्रवाई की। ईडी की गिरफ्तारी के समय राउत और अधिकारियों के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई| उन्होंने लोगों को यह दिखाने की कोशिश की सबकुछ सामान्य है, लेकिन पत्नी, बेटी और मां से मिलते समय काफी भावुक दिखाई दिए|
जारी एक वीडियों में संजय राउत ईडी के साथ बंगले से बाहर निकलने के पहले मां के चरणों का आशीर्वाद लिया| यह दृश्य बहुत ही मार्मिक था मां-बेटे की आँखों में आंसू आ गए| राउत की पत्नी वर्षा राउत की आंखों में भी आंसू भर आए। वही,दूसरी ओर राउत के भाई विधायक सुनील राउत ने कहा कि हमारे घर में एक भी ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है, जिसमें ईडी ने राउत के खिलाफ कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें-