27 C
Mumbai
Sunday, September 8, 2024
होमदेश दुनियाUP Counting-2022 : मोदीमय हुआ बनारस, आठों विधानसभा पर खिला कमल

UP Counting-2022 : मोदीमय हुआ बनारस, आठों विधानसभा पर खिला कमल

आखिरकार फासला कम होता गया और नीलकंठ की जीत के साथ ही वाराणसी की आठों सीटें भाजपा के खाते में आ गईं।

Google News Follow

Related

​​उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। जिले की 8 विधानसभाओं के लिए मतदाताओं ने 7 मार्च को अपना मतदान किया था। सुबह मतगणना का रुझान शुरू होने के साथ ही यूपी में भाजपा सरकार बनाने की गति तेज होने लगी है।​​

इस बार जिले में 60.59 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं देर सायं शहर दक्षिणी की सीट पर जीत की संभावना बढ़ने से 8 विधान सभा पर भाजपा की जीत की खुशी पर पीएम के संसदीय कार्यालय पर ढोल व नगाड़े बज उठे और अंदर बैठे सभी भाजपाई बाहर सड़क पर निकल कर खुशियां मनाने लगे। पीएम नरेन्‍द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दोबारा आठों सीट भाजपा के खाते में जाने से पार्टी में भी काफी उत्साह है।

जिले में दोपहर 12.00 बजे भाजपा ने सभी आठ सीटों पर बढ़त हासिल कर ली। वहीं, यूपी में जीत के जश्न में डूबे कार्यकर्ता जय श्री राम, हर हर महादेव के नारों के साथ साथ ‘बाबा नहीं बुलडोजर बाबा हैं’ के नारे लगाते हुए आपस में गले मिलकर, रंग गुलाल उड़ा कर खुशियां मनाते सड़कों पर नजर आए।

पार्टी कार्यालय पर योगी मोदी के समर्थन में नारों का दौर प्रदेश में परिणाम को देखते हुए दोपहर से ही शुरू हो गया। दोपहर दो बजे भाजपा कई सीटों पर निर्णायक बढ़त की ओर है। हालांकि, शहर दक्षिणी में मंत्री नीलकंठ 18 वें राउंड में सपा के नीलकंठ से दो हजार से अधिक मतों से पीछे रहे। वहीं 19 वें राउंड में फासला बढ़कर करीब सात हजार मतों का हो गया। इसके बाद अगले राउंड में फासला कुछ कम हुआ और यह चार हजार के करीब आ पहुंचा। आखिरकार फासला कम होता गया और नीलकंठ की जीत के साथ ही वाराणसी की आठों सीटें भाजपा के खाते में आ गईं।

​​यह भी पढ़ें-

UP Counting-2022: जिले के पांचों सीट पर भाजपा-गठबंधन प्रत्याशियों की जीत

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,399फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
176,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें