क्या उत्तर प्रदेश का चुनाव टलेगा? मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया यह जवाब    

क्या उत्तर प्रदेश का चुनाव टलेगा? मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया यह जवाब    

ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट की अपील के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कार्यक्रम राज्य की स्थिति की समीक्षा करने के बाद तय किये जाएंगे। बता दें कि गुरुवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग से सभी चुनावी रैलियों को रोकने और उत्तर प्रदेश का चुनाव टालने की अपील की थी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनाव आयोग यह तय करेगा कि वहां चुनाव कब होंगे।

 मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि, मैंने मुख्य सचिव से आज पूछा कि इस राज्य में कितने ओमीक्रॉन के मामले हैं। मुझे बताया गया था कि इस राज्य में अब तक केवल एक मामले की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि ओमीक्रॉन को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के बाद अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। हम वहां की स्थिति की समीक्षा करेंगे, इसके बाद ही आयोग उचित निर्णय लेगा।

बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपील की थी कि उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव कुछ माह के लिए रोक दिया जाए। कोर्ट ने यह अपील देश में लगातार बढ़ रहे ओमीक्रॉन केस को देते हुए किया। कोर्ट का कहना था कि रैलियों और चुनावी सभाओं में लाखों लोग एकत्रित को रहे हैं। जहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे तीसरी लहर की आशंका बढ़ रही है। कोर्ट ने आयोग से सार्वजनिक रैली और सभाओं को रोकने की अपील की थी। वही, दूसरी तरफ, सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई है जिसमे कहा गया है की चुनावी रैलियां डिजिटल माध्यम से की जाए।

ये भी पढ़ें

OMICRON का डर: UP-MP में नाइट कर्फ्यू ,क्या टलेगा 5 राज्यों का चुनाव?    

ओवैसी ने यूपी पुलिस को दी धमकी, कहा, …तो तुम्हें कौन बचाएगा? 

Exit mobile version