उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर अगले माह चुनाव होने जा रहा है|भाजपा ने होने वाले इस उपचुनाव पर अभी तक 7 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है|भाजपा ने प्रदेश की सबसे हॉट माने जाने वाली सीट करहल पर अनुजेश यादव को उम्मीदवार बनाया है|भाजपा ने गुरुवार को यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर सात सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। ऐसे अब यहां मुकाबला सैफई परिवार और उनके रिश्तेदार के बीच होता दिखाई दे रहा है।
बता दें कि अनुजेश सांसद धर्मेंद्र यादव के सगे बहनोई हैं। धर्मेंद्र यादव की बहन संध्या उर्फ बेबी यादव भी मैनुपरी से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। वहीं अनुजेश भी फिरोजाबाद से 2015-2020 में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं।भाजपा के इस दांव से यह स्पष्ट हो गया है कि अब फिरोजाबाद के गांव भारौल निवासी अनुजेश प्रताप यादव अब सपा प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेजप्रताप से करहल में दो-दो हाथ करेंगे।
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। बता दें कि यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होने थे लेकिन कोर्ट में दायर याचिका की वजह से मिल्कीपुर में उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया गया था। ऐसे में अब नौ सीटों पर ही चुनाव होंगे।
इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव: यूपी में नौ विधानसभा सीटों करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) पर उपचुनाव होने हैं। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है जबकि 9 विधायक, लोकसभा सदस्य बन चुके हैं।
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में करहल सीट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की थी। लेकिन 2024 में अखिलेश यादव कन्नौज से सांसद चुने गए। इसके बाद करहल सीट खाली हो गई थी। मैनपुरी की करहल सीट पर भाजपा ने मुलायम सिंह यादव के दामाद और सांसद धर्मेंद्र यादव के सगे बहनोई अनुजेश यादव को टिकट दिया है। टिकट घोषित होने के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें-
ब्रिक्स समिट: पीएम मोदी ने जिनपिंग और पुतिन के सामने आतंकवाद पर पाक को सुनाई खरी-खोटी!