अंतिम चरण में 2.06 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में 613 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे| इनमें 75 महिला उम्मीदवार हैं| मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है|
उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 7, 2022
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है।
सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें।
आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा।
अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 7, 2022
इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मतदान से पहले ट्वीट कर भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है| 7वें चरण के चुनाव में कुल 12,210 मतदान केंद्र बनाए गए हैं| इस चरण में कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा| इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) की चुनावी सीट भी शामिल हैं|
यह भी पढ़ें-
पंडित छन्नूलाल ने PM मोदी की तारीफ: कहा, बनारस को नया कर दिये …