27 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमदेश दुनियाUP chunav-2022: 7वां चरण, सुबह 11 बजे तक 21.55 प्रतिशत मतदान

UP chunav-2022: 7वां चरण, सुबह 11 बजे तक 21.55 प्रतिशत मतदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने अपने ट्वीट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है| सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधान सभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं| 

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 के 7वें व अंतिम चरण का मतदान आज सुबह 7.00से सायं 6.00 बजे किया जा रहा है| इस बीच आजमगढ़ 20.06, मऊ 24.33, जौनपुर 18.72 और गाजीपुर में सुबह 11.00   बजे तक  20.05 प्रतिशत मतदान किया गया| वही चंदौली में 23.51, वाराणसी 21.19, मिर्जापुर 23.46, भदोही 22.24 और सोनभद्र में  सुबह 11.00 बजे तक 19.45 प्रतिशत मतदान की गयी|

अंतिम चरण में 2.06 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में 613 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे| इनमें 75 महिला उम्मीदवार हैं|  मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है| सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधान सभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं|

आज सुबह 7.00  बजे से यूपी के 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है| आज सायं 6.00 बजे तक मतदान जारी रहेगी| अंतिम चरण के चुनाव में आज यूपी के नौ जिले आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र में मतदान हो रहा है|

इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मतदान से पहले ट्वीट कर भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है| 7वें चरण के चुनाव में कुल 12,210 मतदान केंद्र बनाए गए हैं| इस चरण में कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा| इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) की चुनावी सीट भी शामिल हैं|

यह भी पढ़ें-

पंडित छन्नूलाल ने PM मोदी की तारीफ: कहा, बनारस को नया कर दिये …     

 

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,225फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें