UP Election-2022: तीसरे चरण में एक बजे तक 37.62 प्रतिशत मतदान

तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में मतदान जारी है। यूपी में एक बजे तक 35.88 फीसदी मतदान हुआ है।

UP Election-2022: तीसरे चरण में एक बजे तक 37.62 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश विधान सभा-2022 के तीसरे मतदान सुबह से शुरू है| छिटपुट घटनाओं के बाद सभी केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्वक किया जा रहा है| तीसरे में अपराह्न एक बजे तक 37.62 प्रतिशत के मतदान किया जा चुका था|वही तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में मतदान जारी है। यूपी में एक बजे तक 35.88 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों में कासगंज जिले में अपराह्न एक बजे तक 37.56 प्रतिशत किया गया| इसी तरह कासगंज – 39.56 प्रतिशत,अमांपुर- 36.63 प्रतिशत,पटियाली- 36.51 प्रतिशत रहा| एटा में 42.24 प्रतिशत मतदान हुआ, जिनमें अलीगंज विधानसभा – 43 प्रतिशत, एटा सदर विधानसभा – 38.52 प्रतिशत, मारहरा विधानसभा – 44.57 प्रतिशतऔर जलेसर विधानसभा – 43.16 प्रतिशत मतदान किया गया|  इसी तरह हाथरस में 36.61 प्रतिशत, हाथरस में 34.84 प्रतिशत,सादाबाद में 37.12 प्रतिशत और सिकंदराराऊ में 38.04 प्रतिशत मतदान हुआ|

वही औरैया जिले में 35.3 प्रतिशत,एटा में 42.24 प्रतिशत,इटावा में 37.27 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में  35.04 प्रतिशत,फिरोजाबाद में 38.24 प्रतिशत,हमीरपुर में 35.82 प्रतिशत, हाथरस में 36.61 प्रतिशत, जालौन में 37.50 प्रतिशत, झांसी में 32.83 प्रतिशत, कन्नौज में 37.78 प्रतिशत, कानपुर देहात में 34.40 प्रतिशत ,कानपुर नगर में 28.50 प्रतिशत, कासगंज में 37.62 प्रतिशत,ललितपुर में 42.12 प्रतिशत,,महोबा में 38.12 प्रतिशत, मैनपुरी में सुबह 11.44 बजे तक 41.14 प्रतिशत मतदान किया गया|

इनकी बरात लखीमपुर से आई थी। गरिमा के पति अभिषेक लखनऊ में वाणिज्यकर अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि वह वोट महत्व को समझते हैं, उनकी पत्नी ने विदाई के बाद ससुराल चलने से पहले वोट देने की इच्छा जताई थी। इस पर उन्होंने पहले वोट कराया। गरिमा ने बताया कि यह आखिरी बार जिले में मेरा वोट था, ऐसे में मैं यह मौका छोड़ना नहीं चाहती थी।

यह भी पढ़ें-

Punjab Assembly-2022 : उम्मीदवारों की अटकीं सांसें

Exit mobile version