UP Nikay Chunav 2023: मायावती का फिर अतीक के परिवार पर दांव, अब अशरफ… 

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने  अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब उर्फ़ रूबी को प्रयागराज से मेयर का चुनाव लड़ने का ऑफर दिया। 

UP Nikay Chunav 2023: मायावती का फिर अतीक के परिवार पर दांव, अब अशरफ… 

उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग की घोषणा के बाद दो चरणों में चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। इस बीच प्रयागराज में निकाय चुनाव लड़ने के लिए राजनीतिक दल जोरआजमाइश शुरू कर दिए है। वहीं, उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उसकी उम्मीदवारी वापस ले लिया था। अब एक बार फिर बसपा ने अतीक अहमद के परिवार से अशरफ की पत्नी पर दांव लगाने की जानकारी है।

मिली जानकारी के अनुसार बहुजन समाज पार्टी ने अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब उर्फ़ रूबी को मेयर का चुनाव लड़ने का ऑफर दिया। अशरफ फिलहाल बरेली की जेल में बंद है। बता दें कि 25 फरवरी को उमेश पाल को अतीक अहमद गुर्गों ने दिनदहाड़े ऊसर गोली से भून दिया था। इस मामले में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर केस दर्ज किया गया वह फिलहाल शाइस्ता फरार है उस 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। इसके बाद  बहुजन समाज पार्टी ने शाइस्ता की मेयर चुनाव से उम्मीदवारी वापस ले ली थी।
बताया जा रहा है कि अतीक के घर में रूबी ही एक ऐसी सदस्य है जिस पर कोई केस नहीं है। अतीक के बहन आयशा नूर पर भी पुलिस केस दर्ज है। वहीं अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।  कुछ दिन पहले ही उसे गुजरात से प्रयागराज लाया गया था। इसके उमेश पाल अपहरण केस में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के  पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें   

यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, 2 चरणों में होगा निकाय चुनाव

Jamshedpur violence: जमशेदपुर में पत्थरबाजी के बाद हिंसा, धारा 144 लागू

IPL 2023: KKR ने GT को 3 विकेट से हराया, रिंकु सिंह ने पांच छक्के जड़कर दिलाई जीत

Exit mobile version