27.9 C
Mumbai
Sunday, April 27, 2025
होमदेश दुनियाUP​: योगी और कैबिनेट ने डॉ.आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, बताया प्रेरणा स्रोत​!

UP​: योगी और कैबिनेट ने डॉ.आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, बताया प्रेरणा स्रोत​!

एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करते भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!

Google News Follow

Related

डॉक्टरआंबेडकर जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की हजरतगंज स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।इस मौके पर उनके साथ उनकी कैबिनेट के सहयोगी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी ने डॉ. आंबेडकर के योगदान को याद करते हुए एक्स पर कहा कि सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करते भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!

वे सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’ एवं लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे। समतामूलक एवं न्याय प्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हम सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।डॉ. आंबेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने तथा वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से भारत के संविधान में अनेक प्रविधान किए। संविधान के निर्माण में बाबा साहेब के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे।

डॉ. आंबेडकर ने आजीवन अनुसूचित जाति वर्ग सहित सभी उपेक्षित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सशक्तीकरण के लिए डॉ. आंबेडकर द्वारा किए गए प्रयास हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे। भेदभाव रहित व समरस समाज का निर्माण ही डॉ. आंबेडकर के प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेशवासियों को डॉ. आंबेडकर की जयंती पर शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा है कि उनका पूरा जीवन ही एक संदेश है। समाज के कमजोर वर्गों के शैक्षिक व सामाजिक उत्थान में बाबा साहेब का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनके आदर्श व उनके जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक हैं। हम सबको उनके जीवन दर्शन को आत्मसात करना चाहिए।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा है कि डॉ. आंबेडकर ने जीवन भर सामाजिक समरसता, न्याय और समानता के लिए संघर्ष किया। उनका योगदान भारतीय लोकतंत्र और संविधान निर्माण में अमूल्य है।

विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने कहा है कि संविधान निर्माता, समाज सुधारक, प्रख्यात अर्थशास्त्री, विधिवेत्ता एवं कानून मंत्री होने के साथ-साथ डॉ. आंबेडकर ने सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया। हम सभी को बाबा साहेब के विचारों और आदर्शों पर चलने की प्रेरणा को आत्मसात करना चाहिए।

 
​यह भी पढ़ें-

UP: मायावती का बड़ा बयान: आकाश उत्तराधिकारी नहीं, बस पार्टी में वापसी!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,127फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
244,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें