29 C
Mumbai
Thursday, September 19, 2024
होमक्राईमनामाउत्तर प्रदेश: दुर्दांत की दिखी जाति, सपा के जात 'मोह' पर योगी...

उत्तर प्रदेश: दुर्दांत की दिखी जाति, सपा के जात ‘मोह’ पर योगी का पलटवार!

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला|

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव दोनों ही नेताओं का एक दूसरे पर सियासी हमला करने का सिलसिला अनवरत जारी है| आज एक बार फिर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला|अखिलेश यादव ने सुलतानपुर लूट के आरोपी के एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाया है|

बता दें की सुल्तानपुर में सराफा व्यापारी के यहां हुई दिनदहाड़े डकैती के आरोपी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ पर कहा कि समस्या का समाधान असली कानून व्यवस्था है नकली एनकाउंटर नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा राज अपराधियों का अमृतकाल है।

गौरतलब है कि यूपी के सुल्तानपुर में ज्वेलरी शॉप में डकैती के आरोपी मंगेश यादव को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था| लखनऊ-वाराणसी फोर लेन रोड पर यूपी एसटीएफ ने मोटरसाइकिल से भाग रहे मुख्य आरोपी मंगेश यादव को मुठभेड़ में गोली लगी थी, जिसकी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी| 

योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा, ‘सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नकली एनकाउंटर से पहले मुख्य आरोपी से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ दिखावटी गोली मारी गयी और ‘जात’ देखकर जान ली गयी’|अखिलेश यादव के जाति वाले बयान को लेकर अब सवाल उठने लगा है कि जिस अपराधी पर एक लाख का इनाम था, ऐसे ‘दुर्दांत’ अपराधी में अखिलेश यादव जाति क्यों खोज रहे हैं?

वही दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनकाउंटर के चंद घंटे पहले ही कहा था कि यूपी में माफिया को चैन से नहीं रहने देंगे| ऐसे में अखिलेश यादव के आरोपों पर आज योगी ने कहा, ‘कुछ लोगों को हर काम में बस जाति ही दिखती है|हमें अपनी सरकार के फैसलों पर गर्व है|’ इससे पहले मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद आरोप-प्रत्यारोप का नया दौर शुरू हो गया था|

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी बाबा कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि नकली एनकाउंटर रक्षक को भक्षक बना देते हैं। समाधान नकली एनकाउंटर नहीं, असली कानून-व्यवस्था है। भाजपा राज अपराधियों का अमृतकाल है। जब तक जनता का दबाव व आक्रोश चरम सीमा पर नहीं पहुंच जाता है, तब तक लूट में हिस्सेदारी का काम चलता रहता है और जब लगता है जनता घेर लेगी तो नकली एनकाउंटर का ऊपरी मरहम लगाने का दिखावा होता है। जनता सब समझती है कि कैसे कुछ लोगों को बचाया जाता है और कैसे लोगों को फंसाया जाता है। घोर निंदनीय है।

यह भी पढ़ें-

दो बेटों के साथ की घरवापसी, नाम रखा लव-कुश!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,381फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें