UP MLC Election: चार सीटों पर BJP का बजा डंका, SP का नहीं खुला खाता  

एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की  

UP MLC Election: चार सीटों पर BJP का बजा डंका, SP का नहीं खुला खाता  

Assembly elections: Modi's guidance in BJP's national executive meeting!

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी ने पांच सीटों में से चार पर जीत हासिल कर सपा को धूल चटा दी है। समाजवादी पार्टी ने अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। इसमें एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल किया है। जबकि समाजवादी पार्टी के अरमानों पर पानी फिर गया। अखिलेश यादव की पार्टी इस चुनाव को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही थी। लेकिन पार्टी का खाता भी नहीं खुल पाया।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 30 जनवरी को 39 जिलों में विधान परिषद की सीटों पर वोट डाले गए थे। जिसका परिणाम 2 फरवरी को आया। इस चुनाव में बीजेपी ने अपनी जीत से सभी को चौंका दिया। बताया जा रहा है कि विधान परिषद के चुनाव में कुल 56 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई थी।39 जिलों में 1064 मतदान केन्द्रों शांतिपूर्ण मतदान हुआ।
 बताया जा रहा है कि सबसे अधिक मतदान इलाहाबाद झांसी खंड के शिक्षक सीट पर मतदान हुआ। यहां 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ था। जबकि कानपुर स्नातक सीट पर सबसे कम  मतदान हुआ था। यहां 40 फीसदी के आसपास ही मतदान हुआ था।  बता दें कि पांच सीटों पर 63 उम्मीदवार खड़े थे।
ये भी पढ़ें   

भारत की कट्टर विरोधी US सांसद पर क्यों गिरी गाज? जाने मामला         

महाराष्ट्र बजट: फडणवीस ने बजट के लिए जनता से मांगे सुझाव

ED का दावा: शराब घोटाले के पैसे से AAP ने गोवा में चुनाव प्रचार किया 

Exit mobile version