CDS बिपिन रावत के भाई विजय रावत पुष्कर धामी से मिले, लड़ सकते हैं चुनाव

CDS बिपिन रावत के भाई विजय रावत पुष्कर धामी से मिले, लड़ सकते हैं चुनाव

देश के पहले दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि विजय रावत बीजेपी में शामिल हो सकते है। खबरों में कहा गया है कि बीजेपी सिटिंग विधायकों की टिकट काट सकती है। ऐसे  में संभावना जताई जा रही है कि रावत चुनाव लड़ सकते हैं।

कर्नल विजय रावत का कहना है कि बीजेपी और हमारे परिवार की विचारधारा मिलती जुलती है। ऐसे में वे बीजेपी में शामिल होकर देश की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें मौका देती है तो इस बार चुनाव जरूर लड़ेंगे।
बता दें  कि बिपिन रावत ने अपने गांव के लोगों से वादा किया था कि रिटायर होने के बाद यहां के लोगों के लिए जरूर कुछ करेंगे।

उन्होंने कहा था पहाड़ों से लोगों के पलायन की बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा था कि समय समय पर केंद्र और राज्य सरकार से पहाड़ी इलाकों में   शिक्षा के प्रसार जोर देने के लिए कहता रहा हूं। उनका कहना था कि यहां अच्छे स्कूल  कॉलेज  खोले जायेंगे तो युवा पलायन नहीं करेंगे। मालूम हो कि 8 दिसंबर को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बिपिन रावत निधन हो गया था। इस हादसे में रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें 

जेडीयू के पूर्व विधायक गांधी मैदान में कराएंगे ‘पियक्कड़ सम्मेलन’  

सपा को बड़ा झटका, मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल

Exit mobile version